एडिशनल पुलिस कमिश्नर हेड क्वाटर-क्राइम अखिलेश कुमार ने कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए बुधवार को 23 दारोगा के कार्यक्षेत्र बदल दिए। उनके द्वारा दोनों जोन के साथ ही कमिश्नरेट मुख्यालय पर भी उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं। एसआई सच्चिदानंद सिंह और एसआई कमलेश सिंह को पुलिस लाइन से एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर कार्यालय पर तैनाती दी गई है। वहीं प्रकाश सिंह चौहान को थाना मण्डुवाडीह से और राज कुमार वर्मा को थाना लालपुर-पाण्डेयपुर से एडिशनल पुलिस कमिश्नर हेड क्वाटर-क्राइम कार्यालय पर तैनाती दी गई है। इनके अलावा पुलिस लाइन से शनि कुमार निषाद, प्रदीप कुमार यादव, राजभान सिंह को वरुणा जोन में भेजा गया है। जबकि एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर कार्यालय से प्रदीप यादव को वरुणा जोन भेजा गया है। वहीं संग्राम सिंह यादव को वरुणा जोन, पुलिस लाइन से घनश्याम मिश्रा को वरुणा जोन भेजा गया है। पुलिस लाइन से ही महेश सिंह, विभा यादव, रंजना उपाध्याय, अनीता चौहान को वरुणा जोन में तैनाती मिली है। पुलिस लाइन से वसमीउल्ला खां, अंकुमार कुमार तिवारी, देव नारायन ओझा, सर्वेश कुमार तिवारी, सुनील कुमार, वरुण कुमार शाही को काशी जोन भेजा गया है। सुमन यादव को आरटीसी के सहायक वार्डन की जिम्मेदारी मिली है। भेलूपुर थाने से हर्षमणि तिवारी को रिट सेल में भेजा गया है।