--BHU प्रशासन से अपना निलंबन वापस लेने की मांग

VARANASI

निलंबित स्टूडेंट्स ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी में ख्ब् घंटे साइबर लाइब्रेरी व उनका निलंबन वापस लिये जाने की मांग की। छात्रों का आरोप था कि इस दौरान उनसे गार्डो ने दु‌र्व्यवहार किया। यह भी आरोप लगाया कि उनसे कुछ चित्र भी छीन लिया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही मामला शांत हो गया।

बता दें कि कुछ छात्र ख्ब् घंटे साइबर लाइब्रेरी खोलने की मांग कई महीने से कर रहे हैं। उनका तर्क था कि ख्ब् घंटे साइबर लाइब्रेरी नहीं खुलने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया था। प्रशासन का कहना था कि जो छात्र ख्ब् घंटे साइबर लाइब्रेरी की मांग कर रहे हैं वह खुद कुछ घंटे ही पढ़ाई करते हैं। खैर, इसको लेकर जमकर कर बवाल हुआ। इसके बाद प्रशासन ने कुछ छात्रों को निलंबित कर दिया। इसके बाद से ही निलंबित छात्र वापसी के लिए प्रयासरत हैं। आरोप लगाया कि चीफ प्रॉक्टर प्रो। ओएन सिंह, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो। जेपी राय, डा। ज्ञान प्रकाश मिश्र, सुरक्षा अधिकारी जैदी आदि ने उनको हटा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर चीफ प्रॉक्टर प्रो। ओएन सिंह व लंका एसओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि एक छात्र अपने को घायल कर कही वीडियो कॉलिंग कर रहा था। यह तमाशा देख दर्जनों छात्र जुट गए थे। इसको लेकर विवाद बढ़ता इससे पहले उनको वहां से हटा दिया गया।