-भेलूपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान धरे गए, घंटों हल्ला व पूछताछ के बाद पुलिस ने कर दिया रिहा

-माहौल बिगाड़ने के लिए पर्चा बांटे जाने का आरोप लगाते हुए चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

VARANASI

मोहर्रम जुलूस के दौरान शनिवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा में पर्चा बांट रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले गई। जिसके बाद काफी देर तक गिरफ्तार युवकों पर माहौल बिगाड़ने के लिए पर्चा बांटे जाने का आरोप लगाते हुए चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

दोनों निकले स्टूडेंट

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे बीएचयू के स्टूडेंट हैं और आज की युवा पीढ़ी मोहर्रम के विषय में नहीं जानती है। इस कारण वह उन्हें पर्चे के माध्यम से बताना चाहते थे। जांच में पाया गया कि पर्चे में मोहर्रम क्या है? इमाम हुसैन कौन हैं? यजीद कौन था? इमाम हुसैन क्यों शहीद हुए? कर्बला के आंदोलन में औरतों का किरदार क्या था। इन जानकारियों के साथ ही कर्बला का पैगाम क्या है, इस पर बताया गया था कि भारत को उन्नतशील देश बनाना है तो इमाम हुसैन के नियमों का पालन करना होगा। पर्चे में कोई भी बात आपत्तिजनक नहीं मिली। इस कारण युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।