-रोहनिया में सिंचाई के लिए खेत में गए किसान की टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

VARANASI

रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवड़ गांव में खेत में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। यह सूचना गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया।

दिखे परिजन नाराज

भदवड़ गांव निवासी दया शंकर राम (ब्भ् वर्ष) गांव के सीवान में रात के वक्त खेत में पानी भरने गये थे। उधर से गुजरा ब्ब्0 वोल्ट के बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था जिसकी चपेट में आने से दया शंकर राम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को तीन लड़के व दो लड़कियां हैं। पति की मौत होने की खबर सुन पत्नी राजकुमारी का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया एसओ को परिवार वालों ने लाश लेने से मना कर दिया। लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। लोगों का कहना था कि पिछले काफी दिनों से ये तार जर्जर स्थिति में था लेकिन बदला नही गया। जिससे ये दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर एसडीएम (सदर) त्रिभुवन प्रसाद, सीओ (सदर) रामसेवक यादव सहित कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई। अधिकारियों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा समेत किसान दुर्घटना बीमा के तहत धनराशि दिलवाने का आश्वासन दिया है।