-अभियंता समेत छह अफसरों को दिया प्रतिकूल प्रविष्टि

-विकास कार्यक्रमों की समीक्षा में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की ग्रेडिंग में खराब प्रदर्शन पर हुए नाराज

VARANASI

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। कार्य में फिसड्डी स्वास्थ्य, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस), पंचायत राज विभाग समेत दर्जनों विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। कहा कि कार्य अधिकारी कार्य संस्कृति में बदलाव लाएं। ग्राम सभाओं में बनने वाले सीसी रोड एवं केसी ड्रेन निर्माण की प्रगति खराब होने और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की ग्रेडिंग में डी श्रेणी प्राप्त करने वालों पर नाराजगी जाहिर की। मंडल के बनारस, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर जिले के आरइएस के अधिशासी अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।

दिया एक महीने की मोहलत

कमिश्नर ने शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पर गाजीपुर एवं चंदौली के जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। वाराणसी के जिला पंचायत राज अधिकारी को क्भ् दिसंबर तक की मोहलत दी। कहा कि तय तिथि तक कार्य पूरे नहीं हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जौनपुर एवं गाजीपुर में संपर्क मार्ग व विभिन्न योजनान्तर्गत भवन निर्माण की खराब प्रगति पर नाराजगी जताई। लोक निर्माण विभाग समेत अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को जमकर फटकार लगायी। चंदौली में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संशोधित कार्ययोजना सीएमओ कार्यालय में लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की। कार्ययोजना तलब की। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या गोपाल शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।