-इंटर व हाईस्कूल के बोर्ड एग्जाम 18 फरवरी से होंगे शुरू

-डीएम ने नकल रोकने के लिए वालंटियर्स को भी दी जिम्मेदारी

-एग्जाम से तीन दिन पहले बने नए सेंटर्स, ग‌र्ल्स को देखते हुए शासन से आया फैसला

VARANASI

एग्जामिनेशन सेंटर पर अगर नकल हुई तो न सिर्फ केंद्र डिबार होगा बल्कि केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। नकल माफियाओं की सांठगांठ से भले ही कुछ विवादित सेंटर को दोबारा मौका मिल गया हो, मगर डीएम इसमें कोई ढील देने के मूड में नहीं हैं। उड़ाका दल के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है तो नकल रोकने के लिए मुखबिर की भी तैनाती की गई है। डीएम ने सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को अपने-अपने एरिया की जिम्मेदारी दी है। वालंटियर्स अपने एरिया के स्कूल-कॉलेज में नकल होने पर डीएम को रिपोर्ट करेंगे, जिसके आधार पर डिबार और अन्य कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड एग्जाम क्8 फरवरी से शुरू हो रहा है। एग्जाम से तीन दिन पहले शासन के आदेश पर बनारस में तीन नए सेंटर बनाए गए हैं। ये वही सेंटर हैं, जिन्हें डीएम ने कैंसिल किया था। हालांकि ग‌र्ल्स को सुविधा देने का हवाला देते हुए इन सेंटर्स को बनाने की संस्तुति शासन ने दी है।

क्ब्ब् मजिस्ट्रेट की होगी निगरानी

बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम राजमणि यादव ने मंगलवार को मंडलीय सभागार में शिक्षा एवं प्रशासनिक ऑफिसर्स की मीटिंग ली। जिसमें डीएम ने कहा कि बोर्ड एग्जाम को नकलविहीन कराना प्रॉयारिटी है। इसके लिए जिले के सभी क्ब्ब् सेंटर्स पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। शहर में एसीएम व रूरल में एसडीएम और बीडीओ एग्जामिनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। किसी भी सेंटर से नकल की सूचना मिलते ही उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। नकल करने वाले स्टूडेंट को तो सजा दी ही जाएगी साथ ही सामूहिक नकल की सूरत में एग्जाम सेंटर को भी डिबार कर केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने बताया कि जिले में पांच उड़ाका दल बनाया गया है। क्8 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड एग्जाम के पहले दिन फ‌र्स्ट शिफ्ट में इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान और हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी। सेकेंड शिफ्ट में इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी का एग्जाम होगा। बनारस में इस साल हाईस्कूल में म्9,म्क्ख् और इंटरमीडिएट में म्ख्,क्0म् स्टूडेंट्स एग्जाम में अपीयर होंगे।