वाराणसी (ब्यूरो)अगर फेसबुक पर आपका आईडी है तो सावधान हो जाएंबनारस के हर आईडी पर चाइनीज हैकर्स की नजर हैकिसी भी वक्त आपकी आईडी का क्लोन बनाकर ठगी और गंदी बात का खेल शुरू हो सकता हैहैकर्स ने कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी के फेसबुक की आईडी का क्लोन बनाकर ठगी का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पायायही नहीं बनारस में हर दिन 300 से अधिक फेसबुक आईडी हैक हो रही है, जबकि साइबर सेल या थाना में कुल 10 ही शिकायत पहुंचती हैअभी कुछ दिन पहले नगर निगम वाराणसी का फेसबुक पेज हैक कर अश्लील वीडियो पोस्ट की गई थीहैकर्स से पेज को छुड़ाने में साइबर सेल का दो दिन लग गए

सबसे ज्यादा रुपए मांगने कामामला

बनारस में चाइनीज हैकर्स की घुसपैठ के बीच फेसबुक के क्लोन अकाउंट का खतरा भी काफी बढ़ गया हैएफबी से डिटेल चोरी कर आपका हूबहू अकाउंट बनाया जा रहा हैइससे न केवल ठगी हो रही है बल्कि आपत्तिजनक पोस्ट कर लोगों को बदनाम भी किया जा रहा हैइस तरह के मामले साइबर सेल और सारनाथ स्थित थाने पर पहुंच रहे हैंफेसबुक की क्लोन आईडी बनाकर सबसे ज्यादा रुपए मांगने के मामले सामने आ रहे हैंक्लोन आईडी के जरिए आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट करने की शिकायत भी पहुंच रही है

पैसे भेजने के बाद होती जानकारी

हैकर्स द्वारा व्यक्ति की हूबहू आईडी बनाई जा रही हैआईडी बनाने के बाद उसकी फ्रेंड लिस्ट के ही लोगों को मित्रता निवेदन भेज नई आईडी से जोड़ा जाता हैफिर इन लोगों को एफबी मैसेंजर के माध्यम से मैसेज कर पैसे मांगे जाते हैंखुद को किसी न किसी संकट में बताकर पैसे मांगे जाते हैंदोस्त को संकट में फंसा देखकर लोग पैसेज देते हैंबाद में पता चलता है कि यह उनके दोस्त की क्लोन आईडी है

वायरल हो रहा यह मैसेज

एफबी क्लोनिंग की घटनाएं लगातार बढऩे के कारण आज कल एफबी पर एक मैसेज तमाम वाल पर दिख रहा हैइसमें लोग खुद यह घोषणा कर रहे हैं कि लगभग सभी फेसबुक खाते को हैकर्स क्लोन कर रहे हैंवे एक नया फेसबुक खाता बनाने के लिए आपकी प्रोफाइल तस्वीर और आपके नाम का उपयोग कर रहे हैं और फिर कोशिश करते हैं कि आपके दोस्त उस एकाउंट से जुड़ेंमेरे नाम से बने किसी नए एफबी एकाउंट से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करेंमेरे अकाउंट से अगर किसी को अश्लील, जातिवाद या पैसों की मदद से संबंधित कोई मैसेज आता है तो एक बार मुझसे कंफर्म अवश्य कर ले इस संदेश को अपनी टाइमलाइन पर कॉपी कर पेस्ट कर लें, ताकि आपके नाम से बने ऐसे एकाउंट से आई रिक्वेस्ट की आपका कोई मित्र स्वीकार न कर सके

ऐसे बचें एफबी क्लोनिंग से

- फेसबुक पर अपना नाम सर्च करने पर यदि आपको हूबहू अपने जैसा कोई अन्य अकाउंट दिखता है तो तत्काल फेसबुक को रिपोर्ट करेंफेसबुक उस अकाउंट को डिलीट कर देगाक्लोनिंग से बचने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर सिक्योरिटी गार्ड लगाएं ताकि कोई और उसको डाउनलोड ना कर सके

- निजी और पारिवारिक तस्वीरों को पब्लिक करने से बचेंउन्हें सिर्फ अपने दोस्तों तक ही सीमित रखेंफेसबुक पर अपना प्रोफाइल बनाते समय समस्त जानकारी अपलोड नहीं करेंतमाम लोग अपनी डेट ऑफ बर्थ भी प्रोफाइल में लिखते हैउससे अन्य जानकारी भी जुटाई जा सकती हैइसलिए इसको ना लिखें.

- मित्रता निवेदन स्वीकार करने से पहले पड़ताल कर लें कि यह कोई फेक आईडी तो नहीं हैआपकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद कोई व्यक्ति यदि दोबारा से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है तब एक बार उसको अवश्य चेक करें.

साइबर क्राइम पर कमिश्नरेट पुलिस लगातार काम कर रही हैशिकायत मिलने पर त्वरित एक्शन लिया जाता हैअगर किसी की आईडी हैक हो रही है तो तुरंत शिकायत करेंपुलिस मदद के लिए तैयार है.

संतोष सिंह, एडिशनल सीपी