-सीएम के आगमन को लेकर कमिश्नर व नगर आयुक्त ने शहर का जाना हाल, दिये कई निर्देश

फ्लाईओवर हादसे के बाद शहर में शनिवार को दो दिन के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सीएम के आगमन की तैयारियों में कोई कोर कसर न रह जाए। इसके लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल के साथ मैदागिन से चौक, बांसफाटक, दशाश्वमेध, गोदौलिया, गिरजाघर तिराहा होते हुए नई सड़क तक की पदयात्रा कर साफ-सफाई की व्यवस्था परखी। जगह-जगह नालियों पर लगाई गई जालियों पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई, कूड़ा उठान की धीमी गति पर सख्त हुए कमिश्नर ने जोनल अधिकारियों को फटकार भी लगाई। सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़ों की पैचिंग करने का मातहतों को निर्देश दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे व डोमरी, रामनगर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों पर सीएम योगी जिले के आला अधिकारियों संग चर्चा करेंगे। शनिवार की रात में भाजपा संगठन पदाधिकारियों व मंत्री, विधायकों संग मंत्रणा भी करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार रात आठ बजे बनारस पहुंचेंगे। कुछ देर ठहरने के बाद सीएम बनारस में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय इंस्पेक्शन करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह 9.45 बजे से पौने बारह बजे तक कमिश्नरी सभागार में बनारस की कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एसएसपी आरके भारद्वाज ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में सुरक्षा में लगे अधिकारियों-जवानों को ब्रीफ किया। डीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी सुबह से लेकर देर रात तक निर्माण कार्य स्थलों का जायजा लेने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते रहे।