वाराणसी (ब्यूरो)दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ पहली बार दो दिवसीय काशी यात्रा पर शनिवार को आएंगेसर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे व अगले दिन नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी करेंगे.

जाएंगे सर्किट हाउस

प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री शनिवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे के करीब पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगेइसके बाद कार से सीधे सर्किट हाउस आएंगेरात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार को सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगेनेपाल के पीएम की अगवानी करेंगेनेपाल के पीएम का आगमन बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह लगभग नौ बजे के करीब होगानई दिल्ली से वह यहां आ रहे हैं

एयरपोर्ट से काल भैरव मंदिर

नेपाल के पीएम के साथ ही मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से वाया कार से सुबह लगभग दस बजे कालभैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगेइसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व नेपाली मंदिर यानी श्री समराजेश्वर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में मत्था टेकेंगेदर्शन-पूजन के बाद नेपाल के पीएम के साथ मुख्यमंत्री होटल ताज गंगेज आएंगे और लगभग दो घंटे यानी दोपहर 12 से दो बजे तक रहेंगेइस दौरान होटल में नेपाल के पीएम के साथ बैठक, लंच निर्धारित हैइसके बाद नेपाल के पीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगेनेपाल के पीएम दोपहर तीन बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

सीएम सिटी में, कई मार्ग रहेंगे बंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो अप्रैल को वाराणसी आ रहे हैंइस दौरान बाबा काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगेइसके मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा और रूट डायवर्जन किया जाएगा जो दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक लागू रहेगा

- वाहन जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस, अम्बेडकर चौराहे से गोलघर की तरफ नहीं जा सकेंगेउन्हें सेंट्रल जेल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

-पुलिस लाइन चौराहे से वाहनों को गोलघर की तरफ जाने से रोककर अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

-तेलियाबाग तिराहा व अंधरापुल से वाहनों को चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगावाहन नदेसर होकर जाएंगे

-मरीमाई तिराहा से भी वाहनों को मलदहिया व नदेसर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

-वाहन जगतगंज से लहुराबीर की ओर नहीं जा सकेंगेउन्हें रामकटोरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

-कबीरचौरा व मैदागिन से वाहनों के लहुराबीर चौराहे की ओर जाने पर रोक रहेगीवाहनों को पियरी, विशेश्वरगंज, हरिश्चंद्र पीजी कालेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

-विशेश्वरगंज तिराहा और गोदौलिया चौराहे से वाहनों को मैदागिन की ओर नहीं जाने दिया जाएगाउन्हें गोलगड्डा, रामापुरा, सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

-रामापुरा व सोनारपुरा चौराहा से वाहन गोदौलिया नहीं जा सकेंगेवाहनों को लक्सा, रेवड़ी तालाब की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.