-अगस्त में खुल जाएंगे दो और सीएनसी स्टेशन

-आटो रिक्शा के सीएनजी कनर्वजन का टारगेट भी होगा पूरा

उद्यमियों के लिए पीएनजी 38 रुपये किलो

देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी को प्रदूषण मुक्त करने की पहल शुरू हो चुकी है। गेल इंडिया के प्रयास से शहर में सीएनसी और पीएनजी ने रफ्तार पकड़ ली है। यही वजह है कि वाराणसी में हर दिन करीब 21 हजार किलो सीएनजी की खपत हो रही है। साथ ही सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या बढ़कर तीन हजार से अधिक हो गई है। सीएनजी की बढ़ती खपत को देखते हुए गेल ने 15 अगस्त से पहले भेलूपुर और चुरामनपुर में सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके अलावा शहर के 3500 घरों में पीएनजी से खाना पक रहा है। वर्ष 2021 तक 40 हजार घरों में कनेक्शन देने का लक्ष्य है।

उद्यमियों के लिए विशेष ऑफर

वाराणसी की फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषण को खत्म करने के लिए गेल इंडिया ने उद्यमियों के लिए विशेष ऑफर दिया है। गेल इंडिया ने करखियांव और चांदपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में संचालित फैक्ट्रियों में पीएनजी सप्लाई करने की योजना है। पहले फेज में करखियांव में पीएनजी पहुंचाया जाएगा। यहां के लिए गेल ने 38 रुपये किलो पीएनजी देने की घोषणा की है, जबकि पहले यह रेट 45 रुपये था।

-15 अगस्त तक भेलूपुर और चुरामनपुर में गेल ने सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी है।

-2 सीएनजी स्टेशन खुलने के बाद वाराणसी में यह संख्या 10 होगी। अभी तक शहर में कुल आठ स्टेशन हैं।

-3000 से अधिक सीएनजी ऑटो शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं

-1 लाख किलो से अधिक वाराणसी में गेल के पास सीएनजी बेचने की क्षमता है।

-21 हजार किलो सीएनजी हर दिन वाराणसी में खपत हो रही है।

-57.50 रुपये प्रति किलो वाराणसी में सीएनजी बिक रहा है। पांच दिन के अंदर दो रुपये रेट बढ़ गया।

-12 सीएनजी स्टेशन शहर में मार्च तक खोलने का टारगेट गेल इंडिया ने तय कर रखा है।

-40 फीसद की बचत सीएनजी से ऑटो चलाने में डीजल या पेट्रोल की तुलना में होती है।

-10 हजार घरों में गेल इंडिया ने पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस लाइन पहुंचाने की योजना बना रखी है।

-40 हजार घरों में वर्ष 2022 तक कनेक्शन देने का लक्ष्य है।

-3500 घरों में अब तक पीएनजी से खाना पक रहा है।

-52 किलोमीटर शहर में अब तक पीएनजी सप्लाई के लिए स्टील लाइन डाली गई है।

-20 किलोमीटर और स्टील पाइप लाइन इस साल के अंत तक डालने की योजना है।

-240 किलोमीटर शहर में अब तक पीएनजी सप्लाई के लिए प्लास्टिक लाइन डाली गई है।

-100 किलोमीटर और प्लास्टिक पाइप लाइन दिसंबर तक डालने की योजना है।

-29.23 रुपये है एससीएम स्टैंडर्ड क्यूबीक मीटर।

-44.49 रुपये कमर्शियल रेट है पीएनजी गैस की।

-38 रुपये प्रति किलो औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी सप्लाई की योजना है।

-45 रुपये प्रति किलो पहले था औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी का रेट।