डीएवी पीजी कॉलेज में आईक्यूएसी के तत्वावधान में लाइब्रेरी कमेटी की ओर से मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा निíमत सॉफ्टवेयर विद्वान डेटाबेस विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बीएचयू सेन्ट्रल लाइब्रेरी की उप पुस्तकालयाध्यक्ष एवं साइबर लाइब्रेरी की इंचार्ज डॉ। सुचिता सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक गतिविधियां थम सी गयी। स्कूल, कॉलेज, विवि सभी जगहों पर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ शोध कार्य भी ठप पड़ गया, ऐसे में विद्वान सॉफ्टवेयर शोध के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि विद्वान डाटाबेस के सौजन्य से सभी शिक्षकों, शोधाíथयों और छात्रों समेत सभी के शैक्षणिक उपलब्धियों एवं शोध से जुडे़ कार्यो का अवलोकन किया जा सकता है।

आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ। पारूल जैन, डॉ। ऋचारानी यादव, डॉ। संगीता जैन आदि सहित शिक्षण, गैर शैक्षणिक तथा शोधाíथयों सहित 60 से अधिक लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ। सत्यदेव सिंह ने शुभकामनाएं दीं। अध्यक्षता डॉ। सत्यगोपाल ने की। कार्यक्रम का संयोजन समन्वयक डॉ। अनूप कुमार मिश्र, संचालन रूचि भाटिया एवं धन्यवाद ज्ञापन राम बाबू ने किया।