एमएलए अजय राय पर रासुका लगाने के विरोध में निकलने वाला मार्च मलदहिया पहुंचकर होगा समाप्त

VARANASI

एक्स पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और एमएलए अजय राय पर रासुका लगाने के विरोध में फ्क् अक्टूबर को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संयुक्त रूप से सद्भावना मार्च निकालेंगे। इसकी अगुवाई लखीमपुर के पूर्व सांसद जफर अली नकवी करेंगे। मार्च आजाद पार्क से दोपहर क्ख् बजे स्टार्ट होगा और चेतगंज थाना के सामने से पिशाच मोचन मार्ग स्थित एमएलए अजय राय के आवास होते हुए गंगा पैलेस, मलदहिया मोड़ होकर चौराहे पर पहुंचेगा। यहां पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मार्च समाप्त होगा। इसके बाद पूर्व सांसद इंग्लिशिया लाइन ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी ने बताया कि मार्च में सभी वॉ‌र्ड्स के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

800 ने किए सिग्नेचर

यूथ कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को दसवें दिन अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस मंच के समीप आयोजित कैंप में 800 लोगों ने सिग्नेचर किया। साधु-संतों पर अन्याय व एमएलए अजय राय को गिरफ्तार करके रासुका लगाने के विरोध में यूथ कांग्रेस की ओर से सिग्नेचर कैंपेन चलाया जा रहा है। नेतृत्व पार्षद गोविंद शर्मा ने किया। कैंपेन में चंचल शर्मा, नागेंद्र पाठक, भानु किशोर त्रिपाठी, मित्तल साहनी, धीरज शुक्ला, सिद्धार्थ सिंह, सिद्धार्थ केशरी, अभिषेक चौरसिया, हरस्वरूप चौबे, विशाल मिश्रा, ओम शुक्ला, मयंक चौबे व प्रमोद वर्मा ने सहयोग किया।