वाराणसी (ब्यूरो)जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जोबाइडन को गुलाबी मीनाकारी की कफलिंक और ब्रोच गिफ्ट की थी, जिसे लेकर बनारस में विवाद शुरू हो गया हैएक वीडियो में नेशनल अवार्डी कुंज बिहारी सिंह का कहना है कि उनके हाथों से तैयार कफलिंक और ब्रोच राष्ट्रपति ्बाइडन को भेंट किया गया, जबकि स्टेट अवार्डी वैभव विश्वकर्मा कहना है कि जो कफलिंक और ब्रोच बाइडन को दिया गया, वह उन्होंने तैयार किया थाइसको लेकर वैभव ने पीएमओ में शिकायत कर दी, जिसे पीएमओ ने गंभीरता से लेकर जांच कराने का आदेश दिया है

पीएमओ से क्या की गई शिकायत

पीएमओ को 20 मार्च को भेजी शिकायत में नेशनल अवार्डी रमेश विश्वकर्मा ने कहा है कि उनके द्वारा तैयार कफलिंक और ब्रोच उत्तर प्रदेश के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को दी गई थी, जो पीएम मोदी ने अमेरिका राष्ट्रपति और उनकी पत्नी भेंट कीजबकि एक व्यापारी कुंजबिहारी सिंह ने इस आइटम को अपने हाथों से बना हुआ बताकर पीएम के मन की बात के 100वें संस्करण में खुद को प्रमोट कर धोखा दियाइसके अलावा व्हाइट मेटल पर बनी एक शीप, जिस पर पूरा प्लास्टिक मीना कर चांदी का बोलकर दिया गयाइसे पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन पीएम स्कॉट मॉरिसन को भेंट किया था

शिकायत पहुंचते ही पीएमओ सक्रिय

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को भेंट की गई कफलिंक और ब्रोच के साथ गुलाबी मीनाकारी के नाम पर व्हाइट मेटल पर बने आइटम की शिकायत पहुंचते ही पीएमओ सक्रिय हो गयापीएमओ के अधिकारियों ने तत्काल इस मामले को लेकर वाराणसी के जिला प्रशासन से संपर्क कियासाथ ही जल्द जांच कराकर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया.

उद्योग विभाग कर रहा जांच

डीएम एस राजलिंगम के संज्ञान में विवाद आने पर उन्होंने तत्काल इस संबंध में हैंडलूम व टैक्सटाइल के असिस्टेंट कमिश्नर अरुण कुमार कुरील से बात कीअरुण कुरील ने जानकारी दी कि गुलाबी मीनाकारी उद्योग विभाग से जुड़ा हैइस मामले में वही लोग सही जानकारी दे सकते हैंडीएम ने तत्काल उद्योग उपायु1त मोहन शर्मा को उ1त मामले की जांच सौंपीमोहन शर्मा के निर्देश पर असिस्टेंट उपायु1त अमित कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को भेंट की गई कफलिंक और ब्रोच को लेकर वैभव विश्वकर्मा ने शिकायत की है1त मामले की जांच चल रही हैइस संबंध में दूसरे पक्ष नेशनल अवार्डी कुंजबिहारी सिंह से संपर्क किया गया हैअपना पक्ष रखने के लिए उन्होंने दो-चार दिन का समय मांगा हैउकत मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

अमित कुमार सिंह, असिस्टेंट उपायु1त उद्योग

मामला संज्ञान में आया हैसंबंधित विभाग को जांच करने के लिए आदेश दिया गया हैदोनों पक्षों से बातचीत चल रही हैबहुत जल्द ही सच्चाई सामने आएगी

एस राजलिंगम, डीएम

पीएमओ में मेरी शिकायत की गई है, जो मेरी जानकारी हैमैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं कि मेरे द्वारा ही पीएम की प्रेरणा से गुलाबी मीनाकारी कफलिंक और ब्रोच तैयार किया गया था, इसे मैंने यूपी ओडीओपी को दिया थावही पीस अमेरिकी राष्ट्रपति को गिफ्ट के रूप में दिया गयाइसका पूरा साक्ष्य मैं संबंधित अधिकारी के समक्ष पेश करूंगा

कुंजबिहारी सिंह, नेशनल अवार्डी