-जेएनयू प्रकरण को देखते हुए मुख्य सचिव ने दिया आदेश

-बीएचयू से सीरगोवर्धन तक रहेगी चप्पे-चप्पे पर निगाह

-पेड़ों पर मौजूद रहेंगे जवान, रखेंगे नजर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी का बनारस दौरा भी जेएनयू प्रकरण की आंच में झुलसता नजर आ रहा है। जिला प्रशासन की सारी कवायद रविदास मंदिर के बजाए बीएचयू हो गया है। साढ़े तीन घंटे के प्रोग्राम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी तीन घंटे से अधिक समय बीएचयू में व्यतीत करेंगे। इसको देखते हुए मुख्य सचिव आलोक रंजन ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि कन्वोकेशन के दौरान बीएचयू सील रखा जाए। पीएम के आने-जाने वाले सभी मार्ग के चप्पे-चप्पे पर निगाह रहेगी। खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है।

बिना आई कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

कन्वोकेशन में बिना आई कार्ड एंट्री नहीं मिलेगी। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीएचयू से स्पेशल गेस्ट के साथ कन्वोकेशन में शामिल होने वालों की सूची मांगी है। जिससे कोई भी अराजक तत्व कन्वोकेशन तक न पहुंच सके। जिन स्टूडेंट्स के पास यूनिवर्सिटी का परिचय पत्र होगा, उन्हें ही परमीशन दी जाएगी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि बीएचयू की सिक्योरिटी के अलावा सादी वर्दी में भी जवान तैनात रहेंगे। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए बीएचयू परिसर में खुफिया कैमरे से भी निगाह रखी जाएगी।