- कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन

-नहीं हो रही थर्मल स्कैनिंग, न तो शारीरिक दूरी ना ही मास्क लगा रहे हैं लोग

जिस कोरोना ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया, अब उसका किसी को भय नहीं है। अब लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन कर रहे हैं। इसका एक नजारा सोमवार को कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में डिलेवरी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी देखने को मिला। अपने पड़ताल के क्रम में जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम महिला अस्पताल पहुंची तो कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आयीं।

दोपहर करीब 3 बजे महिला अस्पताल में डिलेवरी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो दर्जन से अधिक महिलाएं रजिस्ट्रेशन के लिए बैठी हुई थीं। किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। बिना थर्मल स्कैनिंग के लोग आ जा रहे थे। आश्चर्य की बात यह है कि जिस कोरोना ने पूरे विश्व को भय के साए में जीने को मजबूर कर दिया था, उस कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह बना हुआ है। कहीं यह लापरवाही और लोगों पर भारी न पड़ जाए।

यह है नियम

-अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही मास्क लगाना आवश्यक है

-कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल आने वाले प्रत्येक लोगों की थर्मल स्कैनिंग होनी चाहिए

-हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति दी जाए

-प्रत्येक काउंटर पर कम से कम दो गज की दूरी आपस में रखनी जरूर होगी