जिले में चल रहे कोरोना टेस्टिंग में मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 6539 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इस क्रम में सीएचसी आरजीलाइन में 202, सीएचसी चोलापुर में 100, पीएचसी पिंडरा में 290, पीएचसी चिरईगांव में 207, पीएचसी हरहुआ में 224, पीएचसी बड़ागांव में 376, पीएचसी काशी विद्यापीठ में 44, पीएचसी सेवापुरी में 356 कोरोना टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 1799 कोरोना जांच की गयी। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 2070 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 1049 आरटीपीसीआर एवं 1021 एंटीजन टेस्ट हुए। इसके साथ ही बीएचयू एसएस हॉस्पिटल में 194, एसएसपीजी में 199 तथा एलबीएस रामनगर में 361, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में 50 मरीजों के हुए कोरोना टेस्ट में सभी निगेटिव पाये गये।

आरटीपीसीआर के लिए भेजा सैंपल

कैंट रेलवे स्टेशन में 155 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में 107 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 70 यात्रियों, बस स्टेशन में 100 यात्रियों, जिला जेल में 14 तथा मोबाइल टीम के 05 कíमयों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू से 194 मरीजों, एसएसपीजी से 199 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 172, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर से 50 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 44 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 52 यात्रियों, सिटी स्टेशन से 18 यात्रियों, बस स्टेशन से 25 यात्रियों तथा मोबाइल टीम से 05 कíमयों के सैंपल भेजे गए।