वाराणसी (ब्यूरो)शहर के हर गलियारे में शादियों की शहनाई बजनी शुरू हो गई हैइधर बीच घराती से लेकर बराती तक शादियों में जमकर डीजे बैैंड के साथ नाच गाना करते हुए शादियों के मंडप तक पहुंच रहे हैंवहीं बनारस में इस बार शादियों वाला मंडप लोगों के बीच खास बना हुआ हैबताया जा रहा है कि कोरोना काल के बाद इस साल सबसे ज्यादा 10 गुने महंगे दाम पर मैरिज लान और मंडप बुक किये जा रहे हैंइसके साथ ही लोगों को अपना मनपंसद मैरिज लान और मंडप नहीं मिल पा रहा है, चाहे वह उसके लिए कितना भुगतान करने के लिए क्यों न तैयार हो जाएं.

बाहरी इलाकों के मैरेज लान फस्र्ट च्वाइस

शहर के अंदर मैरिज लान, होटल, गेस्ट हाउस की कुल संख्या 1500 से ज्यादा हैसभी फुल बताये जा रहे हैंशहर के लोग इस बार शाही अंदाज में शादी करने के लिए शहर के बाहर के इलाकों के मैरेज लान को पंसद कर रहे हैंदरअसल रिंगरोड और बाईपास पर बने हुए मैरेज लान लोगों को खुलापन दे रहे हैं, जिससे वह पूरे धूमधाम के साथ फुल मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

क्या खास है शाही मंडप में

इस बार शाही अंदाज में शादी को खास बनाने के लिए स्विमिंग पूल के ऊपर मंडप और जयमाल स्टेज डेकोरेशन लोगों को भा रहा हैखासकर यूथ के अंदर पूल के ऊपर बैठकर मंडप के अंदर शादी के बंधन में बंधना इस बार राजा महराजा वाली फीलिंग दिला रहा हैइस कारण शहर के ज्यादातर यूथ बाहरी इलाकों के मैरेज लान को लाइक कर रहे हैं

हाइब्रिड और खूशबूदार फूलों की सजावट बनी लुभावनी

इस बार मैरेज लान मालिकों और फ्लावर डेकोरेशन के कारीगरों का कहना है कि उनके द्वारा आर्टिफिशयल फूलों के साथ ही सजीव फूलों का भी प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन इस बार लोगों ने शादियों को स्पेशल बनाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों से तौबा कर लिया हैकस्टमर के द्वारा ज्यादा मात्रा में सजीव फूलों के द्वारा ही सजावट की डिमांड की जा रही है.

126 टाइप डिश पहली पसंद

शादियों में शाही अंदाज को अमलीजामा पहनाने के लिए कैटरर्स भी जीतोड़ लगे हुए हैंइस बार लोगों की च्वाइस के अनुसार बारातियों की थाली को लजीज बनाने के लिए 126 टाइप के डिश आइयम दिये जा रहे हंैइसमें वेज, नानवेज, फास्ट फूड, चाइनीज फूड, इटैलियन फूड, स्क्वैश फूड, साउथ फूड के साथ काकटेल, माकटेल, फ्रूट कालम की स्पेशल व्यवस्था दी जा रही है.

पूर्वांचल का हब बना बनारस

अपनी शादी को यादगार और शाही अंदाज में मनाने के लिए लोगों के द्वारा इस बार बनारस के अलावा पूर्वांचल के अन्य बनारस के पड़ोसी जिलों से भी कस्टमर का तांता लगा हुआ हैइस बारे में कई मैरेज लान वालों का कहना है कि उनके यहां बनारस के अलावा सबसे ज्यादा भभुआ, चंदौली, आजमगढ़, सोनभद्र, जौनपुर के कस्टमर आ रहे हैं, जोकि लान को काफी धूमधाम के साथ पूरे फुल रकम के साथ बुक कर रहे हैं.

एक शाही शादी में होने वाले सारे खर्च विद डाटा

-मैरिज लान-12 से 15 लाख

फैसिलिटी

-स्विमिंग पूल मंडप एंड जयमाल

-हैलोजन विद एलईडी लाइट डेकोरेशन

-नेचुरल लाइट विद बैकग्राउंड लाइट डेकोरेशन

-नेचुरल मंडप विद नेचुरल डिजाइनिंग प्रोडक्ट

-5 टन नेचुरल आल वैरायटी फ्लावरर्स

-वीडियोग्राफी फैसिलटी इन 360 डिग्री

-वीवीआईपीज चेयर फार आल गेस्ट

-स्पेशल गेस्ट एसी रूम फैसिलटी

फूडिंग आयटम डिटेल

-वेज आटयम विद 4टाइप दाल,4 टाइप सब्जी,3 टाइप रोटी-3 टाइप पूड़ी 4 टाइप चावल

-नानवेज आयटम विद चिकन ,मटन,मछली ,गोस्त विद रोटी एंड चावल

-अन्य में 10 टाइप सलाद

-काकटेल विद माकटेल

-फास्ट फूड

-इटैलियन फूड

-स्पेशल डिश

मैरेज लान के लिए इस बार शाही टाइप के कस्टमर की ज्यादा डिमांड हैलोग पैसे ज्यादा खर्च कर रहे हैं और ज्यादा फैसिलिटी की भी डिमांड कर रहे हैं, जो उन्हें दी जा रही है.

अनुप सिंह, काशी धाम मैरेज लान

लोगों की डिमांड के अनुसार उनके आयटम बनाये जा रहे हंैइस बार कस्टमर के द्वारा फास्ट फूड साउथ फूड इटैलियन फूड की ज्यादा डिमांड है.

गणेश, कैटेरर्स

फूलों को हम लोग कस्टमर की च्वाइस के हिसाब से सेलेक्ट करते हैं और उसी हिसाब से फिर सजावट की जाती है.

संतोष पालीवाल, फ्लावर्स डेकोरेटर