- झारखंड से आर्टिफिशियल सामान लेने आया था हड़हा सराय, बेनियाबाग पिकेट पर खुद को पुलिसकर्मी बन उड़ाया रुपया

चेतगंज थाना के बेनियाबाग पिकेट पास सोमवार को दिन में झारखंड से आए एक व्यापारी संग एक लाख 30 हजार रुपये की उचक्कागिरी हो गई है। पीडि़त व्यापारी की सूचना पर पहुंची चेतगंज पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला लेकिन उचक्कों की कोई लोकेशन नहीं मिली। व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ठग की गिरफ्तारी का आश्वासन

झारखंड गढ़वा निवासी मोहम्मद इलियास हड़हा सराय में आर्टिफिशियल सामान लेने आये थे। बेनियाबाग से नई सड़क की ओर बढ़ थे कि पिकेट के समीप एक व्यक्ति आया और अपने को पुलिस वाला बताते हुए बैग की जमा तलाशी लेने की बात कहते हुए बैग चेक किया। इसके बाद निकल गया। कुछ ही क्षण में इलियास को कुछ आभास हुआ तो बैग खोला तो देखा कि एक लाख 30 हजार रुपये गायब थे। खुद को लूटे जाने की सूचना पीडि़त व्यापारी ने तत्काल पिकेट पर खड़े सिपाहियों को दी। सूचना पर चेतगंज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार भी पहुंचे और पीडि़त व्यापारी से उक्त व्यक्ति का हुलिया आदि पूछताछ कर आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। इंस्पेक्टर ने पीडि़त को विश्वास दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।