जैतपुरा के रसलूपुर में एक मस्जिद में नमाज पढ़ाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहला पक्ष पुराने पेशे इमाम से ही नमाज पढ़ाना चाहता था जबकि दूसरा पक्ष नये पेशे इमाम की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष से सैकड़ों की संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जुटने लगे और हंगामा शुरू हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही दर्जनों थानों की फोर्स संग एसपी सिटी, सीओ कैंट, सीओ दशाश्वमेध और सीओ चेतगंज पहुंचे और देर रात तक मामले को शांत कराने के प्रयास में लगे रहे। तनाव को देखते हुए क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

इलाज में लापरवाही के आरोप के बाद हंगामा

महमूरगंज के एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर परिजनों ने गुरुवार रात हंगामा किया। आरोप है कि चोलापुर धरौहरा प्रतिमा सिंह वर्तमान निवासी भक्तिनगर कॉलोनी को 16 मई को परिजन महमूरगंज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अगली सुबह उसे एडमिट कराया गया। महिला की हालत बिगड़ने पर छह माह के बच्चे का अबॉर्ट किया गया। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ी और डॉक्टरों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया। जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन डॉक्टर पर कागजात न देने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस बीच सूचना पर पुलिस पहुंची और बातचीत कर मामले को शांत कराया।