-जंसा में बालिका से बलात्कार करने वाले आरोपी को खुद को सौंपने की मांग पर अड़े लोगों ने किया चक्काजाम

--DM व SSP के आश्वासन पर चार घंटे बाद खत्म हुआ जाम

VARANASI

बालिका के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस के एक्टिव न होने पर ग्रामीण मंगलवार को भड़क गए। मामले प्रकरण को लेकर ग्राम प्रधान की टिप्पणी ने आग में घी का काम किया। जिसके बाद बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर आ गई। आरोपी को सामने लाने व उसे खुद सजा देने की मांग पर अड़े लोगों ने फूलपुर के पिंडरा - कठिरांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर विधायक अजय राय समेत अपना दल के सुनील पटेल भी मौके पर पहुंच गए। करीब चार घंटे बाद डीएम व एसएसपी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मंगलवार की सुबह रेप के आरोपी मिनहाज खां को कुआर बाजार से गिरफ्तार किया था। ग्राम प्रधान हैदर अली को भी हिरासत में ले लिया है।

पहले महिलाएं फिर ग्रामीण

आरोप है कि शुक्रवार की रात कठिरांव की क्क् वर्षीय बालिका के साथ मिनहाज ने कब्रिस्तान के पास रेप किया था। इस घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी न होने व पुलिस के निष्क्रिय बने रहने का आरोप लगाते हुए गांव की तीन दर्जन से अधिक महिलाएं पीडि़ता व उसकी मां के साथ कठिरांव चौराहे पर पहुंच गई और बीच सड़क पर तख्त लगाकर बैठ गई। देखते ही देखते दोनों छोर से आवागमन ठप हो गया। इसकी सूचना जब गांव में पहुंची तो सैकड़ों ग्रामीण भी पहुंच गए। कुछ ही देर बाद भीड़ बेकाबू हो गई। सूचना मिलते ही एसडीएम पिंडरा अविनाश कुमार व एसपीआरए आशीष तिवारी समेत सीओ पिंडरा भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने ग्रामीणों के आरोप पर ग्राम प्रधान हैदर अली को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। इस बीच ग्रामीण डीएम व एसएसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए। दोपहर बाद मौके पर पहुंचे डीएम व एसएसपी ने ग्रामीणों से बात की। इस दौरान डीएम ने पीडि़त किशोरी को गोद में लेने के बाद पांच लाख रुपये दिलाने व आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर जाम समाप्त हुआ।