बढ़ते अपराध और पाइप कारोबारी के कातिलों की गिरफ्तारी न होने से खफा कारोबारियों ने बनाई रणनीति

पाइप कारोबारी धर्मेद्र गुप्ता की लूट के बाद हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। एडीजी जोन और आईजी रेंज सहित एसएसपी से मिलने के बाद भी असंतुष्ट व्यापारियों ने आंदोलन की रणनीति तैयार की है। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने बुधवार को बैठक कर धरना प्रदर्शन की रणनीति तय की। व्यापारियों ने कहा कि शहर में अपराध का ग्राफ रोज बढ़ रहा है। एक घटना का खुलासा हो नहीं पा रहा तब तक दूसरी घट जा रही है। व्यापारियों ने कहा कि धर्मेद्र की हत्या करने वाले बदमाश अब तक पकड़ से बाहर हैं। दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस ने खानापूरी की है।

आज लहुराबीर पर धरना

वाराणसी व्यापार मंडल के बैनर तले सुबह 11 बजे से एक बजे तक व्यापारी लहुराबीर पर धरना देंगे। महामंत्री प्रमोद अग्रहरि ने बताया कि अब व्यापारी प्रदर्शन के माध्यम से पुलिस व प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।