- कैंट में गहना साफ करने वाला बताकर सवा लाख की ज्वेलरी ले उड़े युवक

--CC कैमरे में कैद हुई उचक्कों की हरकत

VARANASI

अब तक आपने हिप्नोटिजम के जरिए इलाज, पिछले जन्मों के राज जानने व कई और दूसरे अच्छे कामों के लिए इसके इस्तेमाल की बात सुनी होगी लेकिन अब इसका यूज बदमाश और ठग भी अपने बुरे कामों को अंजाम देने के लिए करने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी में हुई। यहां हिप्नोटाइज करके बदमाशों ने एक महिला के सवा लाख रुपये के गहने उड़ा दिए।

उतारकर दे दिए गहने

खजुरी निवासी छन्नू कन्नौजिय की बेटी और बहू घर पर थीं। इस दौरान दो युवक उनके यहां पहुंचे और खुद को गहना साफ करने वाली एक कंपनी का कर्मचारी बताया। फिर बेटी और बहू को सम्मोहित कर उनसे अपने चेन व अन्य गहने उतरवा लिए। युवकों के जाने के बाद दोनों ठीक हुई तो उनको गहने गायब होने की जानकारी हुई। इसके बाद तो उनके होश उड़ गए। इस पर बेटी ने घटना की जानकारी छन्नूलाल को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो घर में लगे सीसी कैमरे में ठगों की सारी हरकत कैद मिली। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।