-दोषीपुरा में हुई घटना, दो पक्षों के बीच जमकर चले पत्थर

-पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हालात को किया काबू में

VARANASI

आदमपुर थाना क्षेत्र के दोषीपुरा स्थित एक उपासना स्थल पर चल रहे मरम्मत कार्य के विरोध में एक ही समुदाय के कुछ लोग उतर आए। इस पर पक्ष और विपक्ष के लोग आमने सामने आ गए और जमकर ईट पत्थर चले। विसर्जन में लगे अधिकारियों को इस घटना की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में पैरा मिलेट्री फोर्स समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस ने कुछ को पकड़ा भी है। पत्थरबाजी में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

चौखट का है मामला

दोषीपुरा में एक उपासना स्थल का पिछला गेट गली में खुलता है। इस गेट की चौखट खराब हो गई थी। जिसे दो दिनों पहले बदलवाया गया था। इस दौरान दूसरे पक्ष ने इसे बदलवाने को नया काम कहते हुए विरोध किया था लेकिन बाद में बातचीत के बाद पुराने दरवाजे को ही मरम्मत कर लगवाने की बात पर सहमति बन गई। शुक्रवार को एक पक्ष पुराने दरवाजे को ही लगवा रहा था। इस दौरान आरोप है कि दूसरे पक्ष ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई और देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थर चलने लगे। इस बीच आदमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन हालात बेकाबू देख उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद अधिकारी फोर्स संग पहुंचे और मामला शांत कराया। एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक घटना में दो दर्जन से ज्यादा घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। फिलहाल मौके पर शांति है।