बाबू जी धीरे चलना, नहीं तो आपको पड़ जाएगा फिसलना

पांडेयपुर चौराहा अतिक्रमण और खराब रोड का बन गया है ठिकाना

पुलिस लाइन, नई बस्ती, पहडि़या, लालपुर जाने वाली रोड का हाल भी बेहाल

VARANASI

शहर की सड़कों का हाल तो किसी से छिपा नहीं है। हर शहरी वाकिफ है कि उसके बनारस का हाल क्या हो गया है। ट्रैफिक, गंदगी और खराब सड़कें उसके जीवन का हिस्सा बन गये है। बनारस के लोगों ने देश को प्रधानमंत्री तक दिया लेकिन उन्हें दुरुस्त सड़कें नहीं मिली।

सड़क को लेकर चल रहे अभियान के तहत हम मुद्दा उठा रहे हैं पांडेयपुर एरिया का। इस जगह से कई जिलों को जाने वाली मेन रोड जुड़ती है। वहीं जिला मुख्यालय आने वाली भी एक रोड यहीं है। जहां रोजाना हजारों छोटी बड़ी गाडि़यां पास होती है। बावजूद इसके यहां की सड़कें खंडहर के समान हो गयी हैं।

बिना धूल नहीं पहुंच सकते पांडेयपुर

यूं ही नहीं बनारस देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में ऊपर पहुंचा है। इसके पीछे कारण है यहां की सड़कें। अगर आप पांडेयपुर पहुंचना चाहते हैं तो आपको धूल फांकने के लिए तैयार रहना होगा। खराब सड़कें और भारी वाहनों के आने-जाने के कारण पांडेयपुर चौराहे से जुड़ने वाली हर सड़क धूल के गुबार में खोयी रहती है।

वाटर लीकेज भी है बड़ी प्रॉब्लम

शहर के हर रूट पर वाटर लीकेज होना आम बात है। वाटर लीकेज की समस्या सड़क को नुकसान पहुंचाती है और बनने के कुछ ही दिन में सड़क खराब होना लाजमी है। पांडेयपुर एरिया में भी कुछ जगह पर सीवर और वाटर सप्लाई लीकेज के कारण रोड डैमेज हो रही है। कई जगह गढ्डे बन गये हैं। जिसकी वजह से आये दिन लोग गिरते पड़ते रहते हैं।

बॉक्स-

इन रूट की है क्या हालत

- लाखों रुपये के बजट से पांडेयपुर चौराहे तक जाने वाली अलग-अगल रूट का निर्माण हुआ है।

- पांडेयपुर चौराहे से पुलिस लाइन जाने वाली रोड गढ्डे और धूल से भरी, फ्लाईओवर बनने के बाद से है खराब

- चौराहे से आजमगढ़ रोड का भी है बुरा हाल, सीवर खोदाई के बाद बनी और फिर हो गयी खराब

- पांडेयपुर-पहडि़या रोड पर लोगों का चलना हो जाता है दुश्वार, धूल और गढ्डे से भरी है रोड

- पांडेयपुर चौराहे से मकबूल आलम रोड पर जाने वाला रास्ता भी गढ्डो भरा

- एक साल पहले बनी थी नई बस्ती रोड टूटने के कगार पर

- कई साल से खराब पांडेयपुर- हुकुलगंज रोड अब हुई है दुरुस्त

- खराब रोड के कारण लगातार लगता है जाम