आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देकर रथयात्रा के लिए निकलते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के संक्रमण के कारण रथयात्रा नहीं निकली। अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी राधेश्याम पाण्डेय ने भगवान जगन्नाथ, मां सुभद्रा और बलभद्र को पीताम्बरी धारण कराकर विविध फूलों से श्रृंगार कर पूड़ी सब्जी, हलुआ व मौसमी फलों का भोग लगाकर भव्य आरती की। भगवान के श्रृंगार रूप का दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों की सुबह से ही आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो सायंकाल तक चला। मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बंद होने से दर्शनाíथयों को दिक्कत हुई। सभी ने मंदिर के बाहर से दर्शन-पूजन किया। वहीं नागपुर स्थित बगीचे में बने जगन्नाथ भगवान का पूजन दर्शन करने के लिए भक्तगण पहुंचे।