-मां-बाप की मौत ने झकझोर दिया बेटा-बेटियों को, भगदड़ में अधेड़ दंपति की मौत से घर में मचा कोहराम

जय गुरुदेव के शाकाहार, सदाचार संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित दो दिवसीय महामानव संगम आध्यात्मिक सत्संग में भाग लेने बनारस पहुंचे रायबरेली के परगटपुर कॉलोनी निवासी अधेड़ दपंति की भी मौत हो गई। शनिवार की दोपहर में टीवी पर भगदड़ की खबर जैसे ही ब्रेक हुई दंपति के घर में मातम पसर गया। किसान नवल किशोर मिश्र, 55 वर्ष और उनकी वाइफ सावित्री मिश्रा 45 वर्ष की मौत की खबर मिलने के बाद देर रात उनके परिजन बनारस पहुंच गये थे।

कुल 25 मौत

मृतक जिनकी हुई है शिनाख्त

1- नवल किशोर मिश्र, 55 वर्ष, निवासी रायबरेली, परगटपुर

2- सावित्री मिश्रा, 45 वर्ष, पत्‍‌नी नवल किशोर निवासी रायबरेली, परगटपुर

3- रामबेटी 50 वर्ष, निवासी- देहात कोतवाली, हरदोई

4-राजवंती 60 वर्ष- सीतापुर

शेष मृतक अज्ञात

5- गल्पू देवी-60 वर्ष निवासी राजस्थान

6- दशरथ सिंह- 65 वर्ष निवासी गोरखपुर

7- पृथ्वीपाल- 62 वर्ष फतेहपुर

8- इसराता देवी- 50 वर्ष गोरखपुर

घायल

वृंदा, 45 वर्ष, पत्नी योगेंद्र, निवासी- देवरिया, कोलकेशव हाटा बाजार, रेफर ट्रामा सेंटर

मनोहर, 62 साल, पुत्र हरिहारी, निवासी - कांसा खेडिया, सीतापुर, रेफर ट्रामा सेंटर

रामदेई, 65 वर्ष, पत्नी श्याम बिहारी, निवासी - घोरावल सोनभद्र, भर्ती लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर

राजकुमारी, 30 वर्ष, पत्नी दूधनाथ, निवासी-भदरी सोरांव, इलाहाबाद,भर्ती लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर

राधिका 50 वर्ष, पत्नी मिश्री लाल, निवासी - कांति पुरम कॉलोनी, रायबरेली, भर्ती लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर

हेल्प लाइन नंबर जारी

देश विदेश से जुटे जय गुरुदेव के अनुयायियों के बीच मची भगदड़ के बाद सुविधाओं के लिए डीएम विजय किरण आनंद ने कलेक्ट्रेट में हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। ये हैं नंबर 0542 2508464, 2668003, 2366656