वाराणसी (ब्यूरो)गंगा में जिस युवक व युवती का शव उतराया मिला था, वे एक-दूसरे से प्रेम करते थेसोमवार से ही दोनों अपने घर से लापता थेयह जानकारी शनिवार को उनके परिवार के लोगों के वाराणसी पहुंचने पर पुलिस को मिली

बीए का था छात्र

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कंधरापुर (अतरहीं) का रहने वाला उद्देश्य ङ्क्षसह (22) सहकारी पीजी कालेज मेहरावां से स्नातक का छात्र थाएक मल्टीनेशनल कंपनी की ओर से वाराणसी के रामनगर में काम करता और बीएलडब्ल्यू क्षेत्र में एक रिश्तेदार के घर रहता थाआजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानाक्षेत्र निवासी युवती से उसका प्रेम संबंध थासोमवार को लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकला थाइसी दिन से युवती भी अपने घर से लापता थी

पढ़ाई के दौरान आए थे करीब

कालेज में पढ़ाई के दौरान ही उद्देश्य व किशोरी के बीच प्रेम संबंध हो गया थास्वजन को इसकी जानकारी थीदोनों शादी करना चाहते थे लेकिन किशोरी के दूसरी जाति का होने की वजह से उद्देश्य का परिवार राजी नहीं हो रहा थाइसे लेकर वह खिन्न रहता थाशुक्रवार को उद्देश्य व किशोरी का शव रामनगर के सिपहिया घाट पर उतराया मिला था

आपस में बंधे थे हाथ

दोनों का हाथ एक दूसरे के साथ दुपट्टे से बंधा हुआ थाआशंका है कि दोनों की साथ जीने की चाहत पूरी नहीं हुई तो सामने घाट पुल से गंगा में कूदकर साथ जान दे दियाउनका शव जिस अवस्था में मिला उससे अंदाज लगाया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले उन्होंने गंगा में छलांग लगायी होगीहालांकि पुलिस मामले की च्च्चाई जानने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है

खामोश थे परिवार वाले

शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे युवती के परिजन खामोश ही रहेउद्देश्य चार बहनों में इकलौता भाई थादो बहनों की शादी हो चुकी हैमां बीना ङ्क्षसह का रो-रोकर बुरा हाल थापिता अवनींद्र ङ्क्षसह एक ठेकेदार के साथ काम करते थेकरीब छह वर्ष पहले छत से गिरने से उनकी मौत हो गई थी.