-चौबेपुर में सरसौल बलुआ घाट पर बन रहे पुल पर काम कर रहा था मजदूर, हॉस्पिटल ले जाते वक्त हुई मौत

VARANASI

चौबेपुर थाना क्षेत्र के सरसौल व बलुआ घाट गंगा नदी पर बनाये जा रहे पुल पर कार्य कर रहा मजदूर पैर फिसल जाने से शुक्रवार को गंगा में गिर गया। वहां तैनात कर्मचारी मजदूर को घायल हाल में लेकर अस्पताल भागे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई।

नाविकों ने निकाला बाहर

सरसौल बलुआ घाट पर गंगा नदी में वाराणसी-चन्दौली को जोड़ने के लिए इन दिनों पुल बनाने का काम चल रहा है। शुक्रवार की सुबह करीब क्0 बजे ख्9 मजदूर पुल के क्ब् नंबर पावे पर कार्य कर करे थे। इसी बीच मजदूर नायब अली ख्ब् वर्ष निवासी माही गौरहट बक्सा आसाम का पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे गंगा में जा गिरा। ये घटना होते ही साइट पर हंगामा मच गया। जिसके बाद गंगा में मौजूद नाविकों ने तत्काल मजदूर को बाहर निकाला। उसके बाद गंगा में गिरे मजदूर को कर्मचारी लेकर अस्पताल भागे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन घायल के न मिलने के बाद वापस लौट आई। वहीं इलाज कराने गये उसके साथियों ने लाश को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। शाम को पुल निर्माण करा रहे जीसीएल कम्पनी के साइट इंजीनियर कारूण सिंगला ने दुर्घटना की तहरीर दी।