वाराणसी (ब्यूरो)उम्मीदों और खुशियों का त्योहार क्रिसमस पर तरह-तरह के गिफ्ट आइटमों से बाजार सज गया हैहर वर्ग के लिए दुकानों पर कुछ न कुछ हैसेंटा क्लॉज का मुखौटा हो या फिर डे्रस, स्टीकर सब कुछ उपलब्ध हैजैसे-जैसे 25 दिसंबर नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे गिफ्ट प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही हैखासकर बच्चों को सेंटा क्लॉज का दाढ़ी वाला मुखौटा संग रेड एंड ह्वाइट कलर का डे्रस काफी भा रहा हैमांग इतनी अधिक है कि शॉप पर देखते ही देखते 4000 हजार रुपये में सेंटा क्लाज का मुखौटा संग ड्रेस बिक गयाइस खरीदारी से शॉपकीपर काफी गदगद हैंउनका कहना है कि यह खरीदारी क्रिसमस पर्व तक जारी रहेगी.

पर्व को लेकर हर वर्ग उत्साहित

प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन 25 दिसंबर को मनाया जाएगाइसको लेकर मसीही कालोनियों के घरों में जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैंबाजार भी इस पर्व को कैश कराने के लिए सज-धजकर तैयार हैत्योहार को लेकर क्या यंग, ओल्ड, और बच्चे, सभी उत्साहित हैंदुकानों पर क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज की ड्रेस से लेकर स्टार से सज गए हैंदुकानों पर हर उम्र के लिए सांता क्लाज की ड्रेस लगाई गई हैं.

कई वेरायटी की रेड टोपी मौजूद

क्रिसमस पर्व को देखते हुए शॉप पर रेड कलर की हर साईज की टोपी मौजूद हैछोटे बच्चे हों या फिर बड़े, सभी की पसंद को देखते हुए दुकानों पर सजाया गया हैस्कूलों में सेंटा क्लाज बनने के लिए सबसे अधिक स्कूली बच्चे टोपियों की खरीदारी कर रहे हैंऐसा कहना है कि दुकानदारों काइसके अलावा क्रिश्चियन कम्युनिटी की फैमिली अपने बच्चों के लिए रेड कलर की टोपी के अलावा घरों व चर्र्चाें में सजाने के लिए स्टार और स्टीकर की खरीदारी कर रहे हैंइसी तरह सेंटा क्लाज जर्सी की कीमत 150 से लेकर 2500 रुपये तक हैदुकानदारों की मानें तो इस बार सेंटा की कैप का क्रेज काफी दिखाई दे रहा हैलोग अपने बच्चों के लिए कैप की खरीदारी जोरों से कर रहे हैैंरेड टोपी की प्राइज की शुरुआत 60 से लेकर 500 सौ रुपए तक है.

स्टार और स्टीकर की डिमांड

वहीं स्टार और स्टीकर की मांग काफी हैचर्चों व घरों में डेकोरेट करने के लिए क्रिश्चियन कम्युनिटी स्टार की लड़ी की खरीदारी के साथ स्टिकर को भी पसंद कर रहे हैंस्टीकर में दाढ़ी लगाए हुए सेंटा क्लाज लोगों को अट्रैक्ट कर रहे हैंखासकर क्रिश्चियन कम्युनिटी घर के मुख्य द्वार पर लगाने के लिए खास तरह के स्टीकर बाजार में सजा रखे हैैंइसके अलावा घर की सजावट के लिए ढेरों सामान बाजार में इस समय मौजूद हैं.

अट्रैक्ट कर रही सेंटा बेल

क्रिसमस के लिए मार्केट में खासकर जिंगल बेल भी दुकानों पर लटका रखे हंैघर में सजावट के लिए यह बेल काफी पसंद किया जा रहा हैघर के मुख्य द्वार व ड्राइंगरूम में लगाने के लिए लोग अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी कर रहे हंैजिंगल बेल की कीमत बाजार में 100 से लेकर 500 रुपये तक हैमीडियम रेंज की बेल को लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.

इनकी भी डिमांड कम नहीं

क्रिसमस के लिए यीशु मसीह के ऊपर बने गीतों को भी काफी पसंद किया जा रहा हैलोग इनकी भी खरीदारी जोरों से कर रहे हैंइसके अलावा चमकीले स्टार, सेंटा की मूर्ति, सेंटा के टैडी, सेंटा के चेहरे वाली पेंसिल भी खूब पसंद की जा रही हैयीशु की तस्वीर भी लोगों के लिए आकर्षक का केंन्द्र बनी हैइनकी कीमत 500 रुपये से लेकर 5000 हजार तक हैं.

क्रिसमस के लिए क्रिसमस चॉकलेट, मेरी केक, मुखौटा, चॉकलेट पर लिखे मैसेज की खरीदारी जोरों पर चल रही हैडिमांड को देखते हुए कॉम्बो पैक भी रखा गया हैघर के बाहर शॉक्स को लटकाने के लिए बच्चे काफी पसंद कर रहे हैैंउनका मानना है कि रात में घर के बाहर शॉक्स को टांग देंगे तो उसमें सेंटा क्लाज ऑर गिफ्ट डालेंगे.

संजीव खेमका, आर्चिज गैलरी, दुर्गाकुंड