वाराणसी (ब्यूरो)साल के पहले दिन ही ठंड ने अपना विकराल रूप दिखा दियापिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही हैसाल के पहले दिन वाली ठंडी से हर कोई कांप गया हैहिमालय की बर्फीली हवा ने बनारस में दिन का पारा काफी गिरा दिया हैअधिकतम तापमान नॉर्मल से एक डिग्री सेल्सियस कम 7.8 डिग्री दर्ज किया गया हैवहीं रात का पारा नॉर्मल से 4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा हैसोमवार को भोर से घना कोहरा छाया रहासुबह के 6 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर पर थी, जो 9 बजे तक 400 मीटर हो गई हैसुबह 7 बजे बनारस का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयामौसम विभाग के मुताबिक जिले में बर्फीली हवा 5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है जो कि ठिठुरन बढ़ा रही हैलगातार गलन बढऩे से शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है

लगातार बढ़ रही ठिठुरन

गलन के साथ ठिठुरन बढऩे से लोग बगैर आग सेंक रह नहीं पा रहे हैंघरों में जहां लोग अंगीठी और ब्लोवर का सहारा ले रहे हैं तो वहीं बाहर लोग अलाव के सहारे जीवन व्यतीत कर रहे हैंसोमवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा हैवहीं पछुआ हवा बहने से भी लोग कांपते नजर आ रहे हैमौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड अभी बॉडी टेम्प्रेचर से 25 डिग्री अधिक हैहर रोज तापमान में गिरावट आने से गलन बढ़ रही हैअगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगीइस ठंड से कोल्ड अटैक का खतरा भी बढ़ गया हैलोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा हैठंड के कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैंअस्पतालों में कोल्ड अटैक और कोल्ड डायरिया के मरीजों की लाइन लग रही हैयहां डॉक्टर बुजुर्गो और बच्चों खासकर नवजात शिशुओं का विशेष ख्याल रखने की सलाह रहे हैंइधर मौम वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार को दो दोपहर बाद तक थोड़ी धूप खिली थी, लेकिन मंगलवार को ऐसा शायद ही होकोहरा छाया रहेगाइस दौरान न्यूनतम पारा भी 4 से 5 डिग्री नीचे खिसक सकता है

बारिश की भी चेतावनी

वहीं आईएमडी के ताजा अपडेट में आज और कल का दिन और ठंडा होने की चेतावनी जारी की है तो अगले कुछ दिनों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी आईएमडी ने सोमवार को जारी की हैइसके पहले यह चेतावनी 1 जनवरी को लेकर थीबारिश का कारण हरियाणा में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ बन सकता हैआईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी हरियाणा और आस पास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर से लेकर 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ हैहालांकि, समुद्र ताल से 5.8 किलोमीटर ऊपर मध्य क्षोभ मंडल पर बना एक गर्त अब 30एन अक्षांश के उत्तर में लगभग 74ई देशांतर पर स्थित हैइसके प्रभाव से वाराणसी मंडल सहित यूपी के कई जिलों में 2 जनवरी से 4 जनवरी तक गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैंइसे लेकर आईएमडी ने चेतावनी और फोरकास्ट जारी किया है.

तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैसोमवार को भले ही साल का पहला दिन रहा हो, लेकिन सीजन का सबसे ठंडा दिन थापछु़आ हवा चलने से गलन बढ़ती जा रही हैअगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगीघरे कोहरे के साथ बदली भी छाई रहेगीफिलहाल तापमान नॉर्मल से एक डिग्री कम है

प्रोएसएन सिंह, मौसम वैज्ञानिक, बीएचयू