वाराणसी (ब्यूरो)वार्डों को निखारने के लिए अब तक 3 सदन की बैठक और 6 कार्यकारिणी की बैठक हो चुकी है, लेकिन अब तक पार्षद कोटे का बजट नहीं मिलाबैठक में वार्डों को संवारने और निखारने की बात काफी होती है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं उतरतालिहाजा इसका खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहागलियों में सीवर का पानी बह रहा हैनलों से गंदा पानी आ रहा हैयह हाल शहर के अधिकतर वार्डों का है.

हर माह होती बैठक

पार्षदों का कहना है कि पार्षद का चुनाव जीते हुए सात महीने का समय हो रहा हैहर महीने कार्यकारिणी की बैठक भी होती हैसिर्फ वार्डों को निखारने के लिए बैठक में वादा किया जाता है लेकिन बैठक खत्म होने के बाद सब कुछ भूला दिया जाता हैसात महीने का समय बीत रहा हैवार्डों में एक भी विकास कार्य नहीं किया गया.

3 बार सदन की बैठक

पिछले सात महीने में 3 बार सदन की बैठक हो चुकी हैसदन की बैठक में सिर्फ यह आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही वार्डों में कार्य शुरू होगालेकिन, सच्चाई यही है कि पार्षद कोटे के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की गई थी, वह अब नहीं मिला हैबजट की घोषणा तीन महीने पहले की गयी थीऐसे में जब तक बजट नहीं मिलेगावार्डों में कार्य कैसे होगा.

टेंडर हुआ, नहीं मिला बजट

पार्षदों का कहना है कि 30 लाख रुपए बजट का टेंडर हो चुका है लेकिन कब तक मिलेगा यह कोई नहीं जानताअगर समय से बजट मिल जाए तो वार्डों में सीवर की समस्या विकराल बनी हुई है जिसे दूर किया जा सकता हैइससे आम पब्लिक को भी राहत मिलेगी और नगर निगम का काम भी कम होगा.

वार्ड बढऩे से आ रही दिक्कत

नगर निगम के अफसरों का कहना है कि वार्डों के बढऩे से काफी दिक्कतें आ रही हैंअभी जो नए वार्ड बने हंै वहां पर विकास कार्य कराया जा रहा हैइसके बाद जल्द ही पार्षदों के कोटे का बजट सेंशन किया जाएगानए वार्डों में इंटरलाकिंग का कार्य शुरू हो चुका हैइसके अलावा सीवर की पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है.

3 सदन और 6 कार्यकारिणी की बैठक होने के बाद भी वार्डों का बुरा हाल हैकई वार्डों में सीवर का पानी बह रहा है.

राजेश यादव चल्लू, पार्षद

पार्षद पद का शपथ लिए सात महीने का समय हो रहा है लेकिन अभी तब कोटे का बजट नहीं मिलाकब मिलेगा यह भी नहीं पता.

चन्द्रकांत, पार्षद

जनता का काफी दबाव झेलना पड़ता हैसदन ने प्रस्ताव मांगा हैअब देखना है कि कब तक पार्षद कोटे का बजट मिलता है.

रामगोपाल, पार्षद

नया परिसीमन बनने से दिक्कत आ रही है, लेकिन काफी कार्य पूरा हो चुूका हैजल्द ही शहर के वार्डों में भी कार्य शुरू कराया जाएगा.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त