-डायमंड ज्वेलरी की बढ़ी demond, नवरात्र, दीवाली फेस्टिवल को देख लोग खरीदारी के लिए अभी से हुए fast

--New designer jewellery के लिए शोरूम्स में booking भी start

VARANASI

पहले हीरे की खरीदारी वही लोग करते थे जो इलीट क्लास में शुमार हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मीडिल क्लास फैमिली भी अब डायमंड ज्वेलरी के प्रति काफी इंटरेस्ट दिखा रही है। उसकी ओर से न्यू डिजाइनर डायमंड ज्वेलरी को लेकर डायमंड ज्वेलरी शोरूम्स में क्वेरी भी आने लगी है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए इलीट से लेकर मीडिल क्लास फैमिली तक डायमंड ज्वेलरी की पर्चेजिंग में जुट गई है। एक अक्टूबर से नवरात्र शुरू होते ही डायमंड ज्वेलरी का मार्केट रफ्तार पकड़ना शुरू कर देता है जो दीवाली के बाद 15 दिसंबर के लास्ट वेडिंग सीजन तक जारी रहेगा।

Youth मांगे हीरा के जेवर

हीरे की ज्वेलरी का बाजार भी तेजी से ऊपर उठ रहा है। मेट्रो सिटीज के बाद अब बनारस में भी डायमंड ज्वेलरी का अच्छा खासा कारोबार है। वजह ये है कि अब हीरा हद के बाहर नहीं है। मौजूदा वक्त में नियर कलरलेस और वीएस-1, वीएस-2, एसआई-1 और एसआई-2 क्लैरिटी के डायमंड्स मार्केट में अवेलेबल हैं। यूथ में ज्यादा डिमांड डायमंड रिंग, टॉप्स, पेंडेंट, नोज पिन व बैंगल्स की है। डेली वियर में ये ज्वेलरी इनकी पहली पसंद है।

देखें, समझें फिर खरीदें

यदि आप भी इस फेस्टिव सीजन पर डायमंड ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अच्छा ये होगा कि पहले मार्केट सर्वे कर लें। चीज के साथ ऑफर्स को भी जानें। कई ज्वेलर्स डाउन पेमेंट के साथ ज्वेलरी देते हैं और फिर आसान किश्तों में आप उन्हें बाद में भी पेमेंट कर सकते हैं। जबकि कुछ लेबर चार्ज में अच्छा डिस्काउंट ऑफर करते हैं। रेट में भी शॉप टू शॉप कई बार अंतर देखने को मिलता है। वैसे कुबेर कॉम्प्लेक्स स्थित तनिष्क शोरूम में कई ऑफर्स हैं, जैसे कि दो लाख से अधिक की खरीदारी पर 10 परसेंट की फ्लैट छूट, पांच से सात लाख की खरीदारी पर 12 परसेंट, सात से दस लाख की पर्चेजिंग पर 15 लाख व दस लाख की खरीदारी पर 20 परसेंट की फ्लैट छूट मिल रही है। वहीं इंडिया ज्वेलर्स, सिगरा स्थित टू्रसो, लहुराबीर स्थित जेवरकोठी और भेलूपुर स्थित नारायण दास सर्राफ में भी स्पेशल ऑफर्स की भरमार है।

बनारस में बड़े शोरूम

-भेलूपुर में कई बड़े ज्वेलरी शोरूम्स जैसे तनिष्क ज्वेलरी, नारायनदास सर्राफ आदि हैं

-कुबेर कॉम्प्लेक्स में तनिष्क व इंडिया ज्वेलर्स हैं

-लहुराबीर पर जेवरकोठी

डायमंड के rate

डायमंड के रेट कट, कलर और क्लैरिटी के हिसाब से तय होते हैं। जो जितना साफ होता है, उसका रेट उतना ही ज्यादा होता है।

(फार योर हेल्प)

खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

-डायमंड ज्वेलरी आईजीआई सर्टिफिकेट देखकर ही खरीदें।

-शुद्धता की गारंटी के लिए अब सभी ज्वेलरी पर हॉलमार्क होता है, जो उसके पीछे नजर आता है। इसे जरूर देखें।

हर आदमी की पहुंच तक हीरा

- हाईटेक एरा में अब छोटे से छोटे हीरों को तराशना और काटना आसान हो गया है। बेहतर टेक्नोलॉजी से इसमें खर्च भी कम होता है। इससे डायमंड ज्वेलरी सस्ती हुई है और इसमें बूम आया है।

-क्वालिटी सर्टिफिकेशन के साथ ईएमआई स्कीम ने डायमंड ज्वेलरी को घर-घर तक पहुंचा दिया है।

- खुद को अलग दिखाने के लिए फीमेल्स अब डायमंड अधिक पसंद कर रही हैं।

ऐसे maintain रखें अपनी ज्वेलरी

- अगर किसी पार्टी में जाना है तो स्प्रे, कॉस्मेटिक्स और लोशन को ज्वेलरी पहनने से पहले ही यूज करें।

- जब ज्वेलरी का काम खत्म हो जाए तो सभी को साफ कपड़े से पोछ लें ताकि उसमें लगा तेल, पाउडर निकल जाए।

- इसे फैब्रिक्ड और लाइंड बॉक्स में ही रखें।

- जहां तक पॉसिबल हो सभी ज्वेलरी को अलग-अलग रखें, इससे ये खराब नहीं होंगी।

- इस बात का ध्यान रखें कि हाउस कीपिंग, गार्डेनिंग और एक्सरसाइज करते वक्त ज्वेलरी बिल्कुल न पहनें।

-घर को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्लीच और क्लोरीन को ज्वेलरी की सफाई के लिए बिल्कुल यूज न करें।

Diamond

इंडिया में हमेशा से ही गोल्ड की डिमांड ज्यादा रही है लेकिन टाइम के साथ-साथ लोग अब डायमंड ज्वेलरी को भी प्रिफरेंस देने लगे हैं। लाइट वेट और बजट फ्रेंडली डायमंड ज्वेलरी अवेलेबल होने की वजह से अब इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। डायमंड सबसे ज्यादा गोल्ड के कॉम्बिनेशन में प्रिफर किया जाता है लेकिन हाई-एंड ज्वेलरी की बात करें तो यह प्लैटिनम के साथ अवेलेबल है। इन दिनों डायमंड ज्वेलरी प्रेशियस स्टोंस के कॉम्बिनेशंस में ज्यादा पसंद की जा रही है।

Facts

डायमंड्स को सबसे पहले इंडिया में डिसकवर किया गया था और इसके बाद ब्राजील में।

- डायमंड्स खरीदने से पहले इनके चार 'सी' को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। वो सी हैं, कट, क्लैरिटी, कलर और कैरेट।

- डायमंड का कट इसके ब्रिलियंस को रिप्रेजेंट करता है। सबसे बेहतर डायमंड कट होता है। इसमें सबसे ज्यादा शाइन होती है।

- डायमंड जितना ज्यादा कलरलेस होगा, उसकी क्वालिटी उतनी ही बेहतर होगी।

- कैरेट का मतलब सिर्फ डायमंड का वेट होता है।

डायमंड ज्वेलरी की डिमांड पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। नवरात्र को लेकर अभी से ही कस्टमर्स की क्वेरी आनी शुरू हो गई है।

वीरेंद्र दुबे, ओनर

इंडिया ज्वेलर्स

नवरात्र को लेकर डायमंड ज्वेलरी की बुकिंग तेजी से हो रही है। युवाओं में डायमंड ज्वेलरी को लेकर काफी क्रेज है। वह डेली वियर के लिए रिंग, ईयररिंग, पेंडेंट्स, बैंगल्स की खरीदारी कर रहे हैं।

अवनीश अग्रवाल, ओनर

नारायन दास सर्राफ

कस्टमर्स की क्वेरीज काफी आ रही हैं। नवरात्र और वेडिंग सीजन को लेकर डायमंड ज्वेलरी की बुकिंग चल रही है। इस बार का मार्केट बहुत अच्छा जा रहा है।

संजीव अग्रवाल, ओनर जेवरकोठी