वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में मंदिर पक्ष के वादियों का आपसी मतभेद अब खुलकर सतह पर आने लगा हैमुकदमे की पांच वादिनी महिलाओं में से एक राखी ङ्क्षसह के पैरोकार जितेंद्र ङ्क्षसह विसेन ने सोमवार को अन्य चार वादिनियों लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास व रेखा पाठक को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई हैउन्होंने साफ लिखा कि आपने हमें विश्वास में लिए बिना कोर्ट में शिवङ्क्षलग की कार्बन डेङ्क्षटग कराने की मांग उठा दीइसके लिए पहले बात करनी चाहिए थीपत्र में लिखा कि आप लोग संख्या में अधिक हैं, चार लोग हैं और हमारा पक्ष संख्या में कमन्यायालय आपकी बात अवश्य मानेगाअत: आप लोग न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने मुकदमे को अलग करा लेंचार महिलाओं का मुकदमा अलग और राखी ङ्क्षसह का मुकदमा अलग हो जाएइससे हम सभी स्वतंत्र रूप से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ पाएंगे.

एक और प्रार्थना पत्र दें

विसेन के इस पत्र में मंदिर पक्ष के वादियों की आपसी रार की स्पष्ट झलक हैपत्र में कहा गया है कि आप लोग न्यायालय में एक और प्रार्थना पत्र भी देंमुकदमे की सुनवाई को लेकर जो बहस हुई थी, उस बहस के आधार पर न्यायालय ने शृंगार गौरी की सुनवाई का आदेश दियास्पष्ट करें कि यह आदेश किस बहस को स्वीकार करते हुए दिया गया हैक्या यह आप चारों की बहस को आधार मानकर दिया गया है, या फिर राखी ङ्क्षसह की ओर से जो बहस हुई थी, उसे आधार माना गया.

तालमेल का अभाव

बिसेन ने लिखा है कि आपसी मतभेद और एक-दूसरे से तालमेल के अभाव के कारण मुकदमे को लक्ष्य तक पहुंचाने में बाधा आ रही हैहमारा आपसी मतभेद संपूर्ण सनातन समाज की भावनाओं को आहत कर रहा हैआप लोगो ने शिवङ्क्षलग की आयु, आकृति और प्रकृति आदि के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कार्बन डेङ्क्षटग की मांग कीयह उचित नहीं हैयह अपने पैर पर कुल्हाड़ी चलाने के समान है.