-चकिया में सफाई व्यवस्था की खुली पोल, बरसात होते ही गलियों के कूड़े से नालियां हुई जाम

चंदौली : चकिया में बरसात होते ही गांवों में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। गली में जमा कूड़ा-करकट नालियों में पहुंचकर नाबदानों के गंदे पानी को रोक रहा है। सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो दर्जनों गांव में संक्रामक रोग फैल सकता है।

गलियों में बह रहा गंदा पानी

डोडापुर, महादेवपुर कला, लालपुर, पचवनिया, रघुनाथपुर, मुहम्मदाबाद, भष्करपुर, कौडिहार समेत दर्जनों गांव में बारिश के चलते नालियां जाम हो गई हैं जिससे घरों का गंदा पानी गलियों में बहने लगा है। कहने को तो प्रत्येक राजस्व गांव में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है। समय-समय पर अभियान चलाकर रोस्टर के तहत सफाई कराई जाती है। लेकिन पंचायत चुनाव के चलते पिछले एक माह से गांव की सफाई नहीं हो पाई है। वैसे भी कार्यों के प्रति सफाई कर्मियों की लापरवाही जगजाहिर है। चुनाव में सफाई कर्मियों को ब्लॉक मुख्यालय सहित मतगणना केंद्र पर लगा दिए जाने से जो कुछ सफाई कर्मी गांव में पहुंचते भी थे वह भी एक माह से गांव में दर्शन तक नहीं दिए। सहायक विकास अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा कहते हैं कि काउंटिंग का कार्य पूरा होते ही पुन: रोस्टर लगाकर गांव की सफाई अभियान चलाकर की जाएगी।