- मतदान ट्रेनिंग में लगातार दो दिन गैर हाजिर रहने वाले 68 कर्मचारियों FIR

- पहले दिन की हिदायत के बाद भी गैर हाजिर 9भ् कर्मचारियों में ख्7 ही पहुंचे दूसरे दिन ट्रेनिंग पर

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की ट्रेनिंग के दूसरे दिन भी गैर हाजिर रहे म्8 कर्मचारियों के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर बुधवार को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बता दें कि ये कर्मचारी मंगलवार से उदय प्रताप कॉलेज के आरएसएमटी में दो पालियों में आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 9भ् मतदानकर्मी गैर हाजिर थे। इनको बुधवार को प्रशिक्षण में उपस्थित होने का अन्तिम मौका दिया गया लेकिन इसके बाद भी म्8 कर्मचारी गायब ही रहे। जिस पर उनके खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में शिवपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया गया।

दूसरे दिन भी गायब हुए 7म्

मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को भी दोनों पालियों में ब्7 पीठासीन एवं ख्9 प्रथम मतदान अधिकारी सहित 7म् कर्मी अनुपस्थित रहे। उन्होंने इन कर्मियों को अन्तिम अवसर देते हुए कहा कि यदि अनुपस्थित कार्मिक गुरूवार को उदय प्रताप कॉलेज के आरएसएमटी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हे बख्स दिया जायेगा। नहीं तो गुरूवार शाम इनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दो पालियों में कुल-क्भ्9ख् पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की विस्तृत जानकारी दी गयी और पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से उन्हें समस्त प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण पुलकित खरे ने बताया कि बुधवार को ब्7 पीठासीन एवं ख्9 प्रथम मतदान अधिकारी सहित 7म् कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिन्हें गुरूवार को हर हाल में प्रशिक्षण प्राप्त करने आना होगा।