वाराणसी (ब्यूरो)काशी के किसी नौजवान अफसर को अपने क्षेत्र में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार मिलता है तो ताली बजाने का मन कर जाता हैयह बात नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित हुए सिविल सर्विस डे 2022 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीवाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को डिजिटल पेमेंट्स एंड गुड गवर्नेंस इन पीएम स्वनिधि योजना के लिए देशभर में प्रथम पुरस्कार की जैसे ही घोषणा हुई तो पीएम नरेंद्र मोदी अपनी खुशी रोक नहीं सके और डीएम के नाम की घोषणा के समय खुशी जाहिर कर ताली भी बजाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को डिजिटल पेमेंट के लिए प्रोत्साहित करने और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लोन दिलाने के मामले में वाराणसी का स्थान पूरे देश में प्रथम हैगुरुवार को नई दिल्ली में वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को डिजिटल पेमेंट्स एंड गुड गवर्नेंस इन पीएम पुरस्कार से सम्मानित किया गयाकार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने देश के आईएएस अफसरों को संबोधित करने के दौरान डिजिटल तकनीक अपनाने पर विशेष बल दियाप्रधानमंत्री ने बताया कि डिजिटल पेमेंट और फिनटेक को लेकर पूरी दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही हैहमें इसे जन आंदोलन बनाना होगा.

योजना में मिलता सस्ता कर्ज

वर्ष 2020 में आई कोरोना की विभीषिका ने लाकडाउन का दंश देश को दिया, जिससे गरीबों की कमर टूट गईलाकडाउन के कारण रेहड़ी पटरी लगाने वाले ज्यादा दिक्कत में आ गएऐसे लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना की शुरुआत पूरे देश में एक साथ की थीइसमें छोटी दुकान, रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ता कर्ज दिया जाता हैबेहद आसान शर्तों के साथ 10 हजार रुपए तक का कर्ज दिया जाता हैकिसी गारंटी की जरूरत नहीं होती हैइस योजना से अब तक वाराणसी में लगभग 32 हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं

अवार्ड के लिए गवर्नेंस बिंदु

बता दें कि अवार्ड के लिए गवर्नेंस के बिंदु में योजना से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्य आवंटन, योजना लागू कराने की स्ट्रेटजी, स्टेक होल्डर्स और लाभार्थियों की कैपेसिटी डेवलपमेंट, शिकायत निस्तारण, प्रक्रिया का डिजिटाइजेशन, अन्य स्टेक होल्डर्स का सहयोग, जन सहभागिता की कसौटी पर मूल्यांकन किया गयाक्वालिटेटिव मूल्यांकन में जन भागीदारी, लाभार्थियों के जीवन स्तर में परिवर्तन, उनको योजना का सही लाभ, व्यवहार में सुधार आदि भी शामिल था.