- लखनऊ में सीएम की मीटिंग से लौटे डीएम ने अफसरों को सुनाया फरमान

- कहां अब गांव-गांव चौपाल लगाकर सुनी जाएगी जनता की समस्याएं

VARANASI: डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के उन अफसरों के लिए बुरी खबर है जो गर्मी की बाकी बची छुट्टियों में फेमिली संग कहीं टूर प्लैन कर रहे थे। डीएम प्रांजल यादव ने लखनऊ में सीएम की मीटिंग से लौटते ही सभी अफसरों के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वॉर्टर छोड़ने पर रोक लगा दी है। ऐसा चीफ मिनिस्टर की मीटिंग में मिले ऑर्डर्स का अनुपालन कराने के लिए किया जा रहा है। डीएम ने इस बारे में बुधवार की शाम सभी एडमिनिस्ट्रेटिव अफसरों के साथ मीटिंग की और उन्हें लखनऊ में मिले दिशा-निर्देशों के बारे में डिटेल में बताया।

अब जाएंगे गांव-गांव

डीएम ने ये भी बताया कि चीफ मिनिस्टर की प्रियॉरिटी वाले डेवलपमेंट व‌र्क्स में लोहिया गांव सबसे ऊपर हैं। इसलिए अब वो खुद बनारस के क्9 लोहिया गांव में वन बाइ वन इंस्पेक्शन कर डेवपलमेंट व‌र्क्स की रिएलिटी चेक करेंगे। इसकी शुरूआत गुरुवार को आराजी लाइन के जीतापुर से होगी।

सबकी होगी सुनवाई

मीटिंग में डीएम ने ये भी कहा कि अफसर ऑफिस में बैठ कर काम करने का कल्चर छोड़ें। गांव-गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनें और उन्हें प्रियॉरिटी के आधार पर सॉल्व करें। इसलिए जरूरी है अफसर हेडक्वॉर्टर पर बने रहें।