-नगर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर डीडीयू हॉस्पिटल पहुंचे डीएम

- दो कर्मचारियों के खिलाफ लिया एक्शन

जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी मिलने पर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक जाहिद रजत का पटल परिवर्तन तत्काल किए जाने का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कनिष्ठ लिपिक रजत को अपने कैंप कार्यालय से अग्रिम आदेशों तक संबद्ध कर दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वैक्सीन की कमी पाए जाने पर तत्काल व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही मरीजों का इलाज सेवा भाव के साथ किए जाने का निर्देश दिया।

बैठने की हो व्यवस्था

डीएम ने हॉस्पिटल में मरीजों के तीमारदारों के बैठने आदि की भी समुचित व्यवस्था कराए जाने का निर्देश देते हुए वहां सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने के लिए न लिखा जाए और यदि निरीक्षण के दौरान मरीजों को बाहर से दवाएं लिखा जाना पाया गया तो संबंधित डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अवश्य किया जाएगा।

सौंपी थी जिलाधिकारी को रिपोर्ट

जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। वैक्सीन आदि उपरोक्त कमियों के बाबत उन्होंने जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने रविवार को स्वयं अस्पताल का निरीक्षण किया तथा कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश भी दिया।