- शहर में हुए विविध आयोजन, कहीं केक कटे तो कहीं हुई गोष्ठी

VARANASI

डॉक्टर्स डे पर शनिवार को शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न चिकित्सकीय संस्थाओं व सामाजिक संगठनों की की ओर से कहीं केक काटकर डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया तो कहीं सेमिनार के माध्यम से हेल्थ अवेयरनेस का आयोजन किया गया।

डॉक्टर्स के बच्चे सम्मानित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लहुराबीर ब्रांच में डॉक्टर्स डे पर वेस्ट बंगाल के सेकेंड चीफ मिनिस्टर रहे डॉ। बीसी राय का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया। वहीं चिकित्सकों के होनहार मेधावी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ। अशोक कुमार राय ने डॉ। बीसी राय के जीवनी पर प्रकाश डाला। संचालन सामाजिक सचिव डॉ। रितु गर्ग व स्वागत आईएमए सचिव डॉ। कार्तिकेय सिंह ने किया।

PMC में फ्री हेल्थ चेकअप

पीएमसी हॉस्पिटल रविंद्रपुरी की ओर से डॉक्टर्स डे पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। वहीं हॉस्पिटल के चेयरमैन व भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने मरीजों में फल भी वितरित किया। पीएमसी के प्रबंध निदेशक डॉ। अजय चौरसिया ने बताया कि कैंप में कुल 89 मरीजों का फ्री चेकअप किया गया। पीडियाट्रिक्स डॉ। संजय चौरसिया, गाइनकोलॉजिस्ट डॉ। श्वेता चौरसिया आदि डॉक्टर्स ने मरीजों का चेकअप किया। कैंप में ऑर्थो सर्जन डॉ। रवि प्रकाश, न्यूरो सर्जन डॉ। अवनीश राय, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ। विकास अग्रवाल, फिजिशियन डॉ.जीडी गुप्ता, डॉ। नितिन डॉ। दीपक सिंह, डॉ। बीके चतुर्वेदी आदि रहे।

BHU में कटा केक

आईएमएस बीएचयू में केक काटकर डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया गया। आईएमएस के निदेशक प्रो। वीके शुक्ल, अभिषेक सिंह, प्रो। आनंद चौधरी आदि ने केक काटा। वहीं एमएस ऑफिस में एमएस डॉ। ओपी उपाध्याय के निर्देशन में केक काटा गया। इस मौके पर इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज डॉ। कुंदन कुमार, नर्सिग सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार पांडेय, अशोक जायसवाल आदि मौजूद रहे। वहीं ट्रामा सेंटर में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ। संजीव कुमार गुप्ता व एआर डॉ। अजय कुमार ने केक काटे। इस मौके पर अमिय राय, प्रमेश कुमार, नुपुर माथुर, श्रद्धा तिवारी आदि मौजूद रहीं। थैंक्स प्रवीण द्विवेदी ने दिया। एसएस अस्तपाल के सुश्रुत सभागार में रोटरी क्लब के चारों विंग की ओर से रक्तदान शिविर को आयोजन किया गया। ब्लड बैंक के एसएमओ इंचार्ज डॉ। एसके सिंह ने भी ब्लड डोनेट किया। आशुतोष सिंह ने बताया कि इस मौके पर ख्0 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

मिर्गी का दौरा पड़ने पर कराएं भर्ती

यदि किसी को मिर्गी का दौरा पड़े तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए। अस्पताल में तुरंत आईसीयू में उपचार शुरू कर दिया जाए तो जान बचाई जा सकती है। ये बातें एसपीजीआई के डीन प्रो। यूके मिश्र ने शनिवार को बीएचयू के केएन उडप्पा सभागार में आयोजित सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में कहीं। न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट, आईएमएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो। वीके शुक्ल, डीन प्रो। जेपी ओझा, एसएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। ओपी उपाध्याय, एसजीपीआई के प्रो। सुरेंद्र मिश्र ने मिर्गी के इलाज के बारे में जानकारी दी। वहीं डॉ। आरएन चौरसिया व डॉ। अभिषेक पाठक ने मिर्गी के रोगियों पर अपने शोध की जानकारी दी। प्रो। जे कलिता, प्रो। मंजरी त्रिपाठी, प्रो। शरत चंद्र, प्रो। राजनीति प्रसाद, प्रो। संजय गुप्ता, प्रो। वीएन मिश्र आदि ने विचार रखे। स्वागत विभाग की अध्यक्ष प्रो.दीपिका जोशी, संचालन डॉ। आरती गुप्ता व डॉ। शशि प्रकाश मिश्रा ने दिया।