-आईएमए में 'क्रेडल टू क्रेयान' वर्कशॉप का हुआ आयोजन

VARANASI

ऑटिज्म (स्वालिनता) नामक बीमारी के मरीजों की संख्या एक दशक में बहुत बढ़ी हुई है। इनका पहचान कर तुरंत इलाज शुरू कर देने से ये बच्चे जिंदगी का इतिहास बदल देते हैं। इन बच्चों की आई क्यू बहुत अच्छी होती है, और ये जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं। उक्त बातें भारतीय बाल विकास अकादमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ। अशोक राय ने रविवार को आईएमए बिल्डिंग में आयोजित 'क्रेडल टू क्रेयान' वर्कशाप में कहीं। उन्होंने कहा कि बच्चे को देखते हुए उसके मानसिक व शारीरिक विकास का अंकन जरूर करें। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स वाराणसी ब्रांच की ओर से आयोजित वर्कशॉप का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ प्रमिला जायसवाल ने किया। स्पेशल गेस्ट कोलकाता की डॉ। मोनीदीपा बनर्जी, मुंबई की डॉ। अंजना थडानी रहीं। वेलकम ब्रांच प्रेसिडेंट डॉ। आरपी गुप्ता व थैंक्स डॉ। मधुकर पांडेय ने दिया।