वाराणसी (ब्यूरो)मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से हेल्थ मीटर एक्टिविटी का पहला दिन थाइसमें वाराणसी के बेस्ट डॉक्टर्स ने शहर के एमपी मेमोरियल स्कूल और सिल्वर ग्रोव स्कूल में स्टूडेंट्स का हेल्थ चेकअप कियानतीजे हैरान करने वाले थेज्यादातर स्टूडेंट्स की दांत और आंखों में प्रॉब्लम निकलीडॉक्टर ने उनका अच्छे से हेल्थ चेकअप करके तमाम एडवाइज भी दिया, जिससे बच्चों को काफी हेल्प मिलीइसके साथ ही सभी बच्चों के हेल्थ रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया.

800 बच्चों का हुआ हेल्थ चेकअप

हेल्थ मीटर एक्टिविटी में 6 डॉक्टर, डॉअशोक राय, डॉक्टर अमर अनुपम और डॉविद्यासागर की टीम सिल्वर ग्रोव स्कूल पहुंचीवहीं डॉनीलम कुमारी, डॉप्रदीप मिश्रा व डॉएसके विश्वकर्मा की टीम एमपी मेमोरियल स्कूल पहुंचीयहां दोनों स्कूल के स्टूडेंट्स मिला कर 800 बच्चों का हेल्थ चेकअप हुआसिल्वर ग्रोव स्कूल में 400 बच्चों में से 200 बच्चों को दांत और आंख से जुड़ी समस्याएं निकली.

किया हेल्थ चेकअप

डॉक्टर अमर अनुपम ने चेकअप करके बताया कि ज्यादा तर बच्चों के दांत में कैविटी हैऔर कई बच्चों के दांतों की स्थिति इतनी खराब थी कि डॉक्टर ने उन्हें दांत निकलवाने की सलाह दीऔर ज्यादा चॉकलेट खाने के नुकासान बताएवहीं अशोक राय ने बच्चों को आंख के टेस्ट कराने की एडवाइज दीडॉनीलम सिंह ने बच्चों की पेट से जुड़ी समस्याओं का चेकअप कियाजिनकों ज्यादा समस्या थी उन्हें जल्द ही डॉक्टर को दिखाने के लिए कहाकैसा खानपान रखना है और ब्रश कैसे करना है इसके बारे में भी डाक्टर्स ने बतायावही रेगुलर चेकअप कराते रहने के लिए भी बच्चों को अवेयर किया गया

ज्यादातर बच्चों के दांत में दिक्कत थीठीक समय में उन्हें अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी मिल गईदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ मीटर एक्टिविटी से स्टूडेंट्स को काफी हेल्प मिली.

डॉअमर अनुपम, डेंटिस्ट

बच्चों के आंखों में प्रॉब्लम निकलीउन्हें बता दिया गया कि कौन सी टेस्ट करानी हैहेल्थ मीटर में बच्चों को कैसे अपनी आंखों को सुरक्षित रखना हैयह भी बता दिया गया

डॉअशोक राय, फिजिशियन

बच्चों को खानपान कैसा रखना है, उसकी एडवाइज भी दी गईदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ मीटर एक्टिविटी से स्टूडेंट्स हेल्थ को लेकर जागरूक होंगे.

डॉनीलम सिंह, डेंटिस्ट

ऐसी एक्टिविटी बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती हैइससे बच्चों को अपनी प्रॉब्लम के बारे में पता चलता हैऐसी एक्टिविटी होती रहनी चाहिए.

एसके विश्वकर्मा, फिजिशियन

स्कूल के स्टूडेंट्स को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ मीटर एक्टिविटी से काफी हेल्प मिलीअब बच्चे अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर होंगे.

रचना श्रीवास्तव, डायरेक्टर, सिल्वर ग्रोव स्कूल