वाराणसी (ब्यूरो)बाढ़ की विभिषिका से जनपद कराह रहा हैैऐसे मुश्किल दौर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए, तब दीनदयाल जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक अपने केबिन में नहीं मिल रहे हैैंइससे दूर-दराज से आए मरीजों को डॉक्टरों के कक्ष के बाहर घंटे, एक घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा हैजबिक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त हिदायत दे रखी है कि सरकारी अस्पतालों में न बाहर से दवा लिखी जाए और न ही नागरिकों के इलाज में किसी प्रकार की हिलाहवाली बदाश्र्त की जाएगीलेकिन, बुधवार की आईनेक्स्ट दैनिक जागरण की टीम ने वाराणसी जिला अस्पताल का रियल्टी चेक किया तो ओपीडी के कुछ डॉक्टर अपने केबिन में नहीं मिले और दूर दराज से आए मरीजों को आधे घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा

कोई बता रहा कुछ, कोई कुछ

जिला अस्पताल में बुधवार को पर्ची काउंटर, दवा काउंटर, सरकारी दवा काउंटर, ओपीडी, सीटी स्कैन और इमरजेंसी में जबरदस्त मरीजों की भीड़ लगी रहीइस दौरान आर्थो ओपीडी और फिजिशियन गैलरी में डॉक्टरों के कक्ष में तीन केबिन में कुर्सियां खाली पड़ी थी और केबिन के बाहर मरीज लाचारी में डॉक्टरों का इंतजार कर रहे थेश्रीरामपुर से पेशेंट के साथ आए युवक ने बयाता कि पहले आधे घंटे लाइन में लगकर पर्ची कटाएअब डाक्टर के कक्ष के पास पहुंचे तो वे कहीं चले गए हैैंपूछने पर डॉक्टर के बाहर बैठे सहायक ने बताया कि डाक्टर ओटी में गए हैैंआधे घंटे में आ जाएंगे

एक आ गया, दो अभी तक नहीं लौटे

डॉक्टरों के तीन कक्ष खाली रहेपूछताछ करने पर एक सहायक ने मौके की नजाकत को भाप लिया और फोन कर डाक्टर को बुला लियाडाक्टर भागते आए और मरीजों के पर्चे उलटने-पलटने लगेवहीं, दो अन्य केबिन में तैनात सहायकों में से एक ने बताया कि डॉक्टर राउंड पर गए हैैंदूसरे ने बचाव करते हुए कहा कि डाक्टर अभी गए हैैं और अब लौटते ही होंगेजबकि हकीकत यह है कि इन सभी के केबिन के बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थीकोई आधे घंटे से तो कई एक घंटे से डाक्टर का इंतजार कर रहा था

छाती में दिक्कत की वजह से श्रीरामपुर से अपने बेटे के साथ आईं श्यामदुलारी छाती में दिक्कत होने की वजह से परेशान दिखींचिकित्सक के कक्ष के बाहर अपने हाथ में चेस्ट के एक्स-रे रिपोर्ट लिए परेशान भाव से डाक्टर की राह तकती नजर आई कि अब डाक्टर आ जाए, तब आ जाएवहीं, लल्लापुरा से आए विकास भी डाक्टर का इंतजार करते हुए मिलेइनके साथ दर्जनों पेशेंट और तामीरदार भी परेशान रहे

पर्ची कटाने के बाद से एक्सरे-रिर्पोट को लेकर तकरीबन 45 मिनट से डाक्टर का इंतजार कर रही हूंस्टाफ बताता है कि अब आएंगे डाक्टर, तब आएंगेकाफी इंतजार करना पड़ रहा हैैं

श्यामदुलारी, पेशेंट

डाक्टरों के केबिन में नहीं होने से काफी दिक्कत हो रही हैरकारी अस्पताल का हाल बदलता हुआ नहीं दिख रही हैलापरवाह डाक्टरों पर कार्रवाई होना चाहिए

विकास मिश्रा, पेशेंट

ओपीडी के समय डाक्टरों को अपने केबिन में होना आवश्यक हैैंओपीडी के दौरान ओटी या राउंड पर जाने का नियम नहीं हैफिर भी इमरजेंसी में जा रहे हैैं तो किसी डाक्टर की मदद ले सकते हैैंकेबिन खाली छोड़कर नहीं जा सकते हैैं

डॉ संदीप चौधरी, सीएमओ

इमरजेंसी आदि की स्थिति में चले गए होंगेइन चिकित्सकों को चाहिए कि ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द लौट आएभविष्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

डॉ आरके सिंह, सीएमएस