- बीएचयू देगा ट्रे¨नग, आइएमएस बीएचयू के जिरियाट्रिक मेडिसिन विभाग नोडल सेंटर

- 1000-1000 डॉक्टरों का बैच बनाकर अगले माह से दिया जाएगा प्रशिक्षण

बुजुर्ग मरीजों की देखभाल एवं उनके बेहतर उपचार के लिए बीएचयू के विशेषज्ञ प्रदेश के डाक्टरों को ट्रे¨नग देंगे। इसके लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आइएमएस), बीएचयू के जिरियाट्रिक मेडिसिन विभाग को नोडल सेंटर बनाया गया है। यहां विशेषज्ञ अगले माह से एक-एक हजार का बैच बनाकर चिकित्सकों को प्रशिक्षण देंगे। इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

जिरियाट्रिक मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ। शंख शुभ्र चक्रवर्ती बताते हैं कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में यह ट्रे¨नग भी शामिल है। कोर एरिया आयुष्मान योजना के तहत एल्डलरी एंड पालिएटिव केयर का बीएचयू को नोडल सेंटर बनाया गया है। पहले बैच में एन एमडी डाक्टरों को ट्रे¨नग दी गई जो जिला मुख्यालय पर तैनात है। आगे चल कर दो हजार डाक्टरों को ट्रे¨नग दी जानी है। जल्द ही इसके लिए शेड्यूल भी जारी हो जाएगा।