-निवर्तमान एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह ने नामांकन लिया वापस

-डॉन, सपा प्रत्याशी समेत पांच उम्मीदवार के बीच होगी टक्कर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

डॉन बृजेश सिंह का पर्चा राइट होते ही गुरुवार को पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इससे अब सारे संशय खत्म हो गए। अब डॉन बृजेश सिंह, सपा प्रत्याशी मीना सिंह समेत पांच उम्मीदवार एमएलसी के लिए चुनावी मैदान में हैं। बनारस सीट पर सिर्फ सपा और लोकदल ने ही अपना प्रत्याशी उतारा है। पीएम के संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद इस चुनाव में न तो बीजेपी को कोई कैंडिडेट मिला और न ही पिछले साल एमएलसी की सीट पर काबिज रहने वाली बसपा को।

चर्चाओं पर लग गया विराम

एमएलसी चुनाव के लिए दावेदारी कर रही निवर्तमान एमएलसी और डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने गुरुवार को एडीएम प्रशासन की कोर्ट में पहुंच कर अपना पर्चा वापस ले लिया। अन्नपूर्णा के पर्चा वापस लेते ही अनेक तरह की चल रही चर्चाओं का दौर खत्म हो गया। सपा ने दागी अमीर चंद पटेल की उम्मीदवारी को खारिज कर बेदाग छवि की मीना सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया तो चर्चाएं तेज हो गई थी कि डॉन अपना पर्चा वापस लेकर पत्नी और निवर्तमान एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह को ही चुनाव लड़ाएंगे। तीन मार्च को एमएलसी के लिए मतदान होगा जबकि मतगणना छह मार्च को होगी। अब एमएलसी के लिए डॉन बृजेश सिंह, सपा प्रत्याशी मीना सिंह, चंदौली निवासी निर्दल मीना सिंह, लोकदल प्रत्याशी जयराम पांडेय और देवकृष्ण के बीच टक्कर है।