कलेक्ट्रेट, कोषागार व तीनों तहसील में शीघ्र ई-स्टांप काउंटर खुलेगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने इस बाबत प्रभारी अधिकारी नजारत, मुख्य कोषाधिकारी व सदर, ¨पडरा, राजातालाब के उप जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसके अलावा एक कक्ष की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए हैं जिसमें बिजली व्यवस्था हो, ताकि नामित एजेंसी स्टाक हो¨ल्डग कारपोरेशन आफ इंडिया हेल्प डेस्क की स्थापना कर ई-स्टांप बिक्री की शुरूआत कर सके।

अधिवक्ता ई-स्टांप की कालाबाजारी व अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत को लेकर पिछले कई दिन से आंदोलनरत हैं। बनारस व सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी गुरुवार को डीएम से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा भी की। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को ही जांच के निर्देश दे दिए। इसके बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व की अगुवाई में एक टीम ने कचहरी परिसर में स्टांप वेंडरों की जांच की जिसमें सात पकड़े गए। सभी का लाइसेंस निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही अप्रयुक्त स्टांप भी कोषागार काउंटर पर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।