- संस्कृत विवि में आइक्यूएसी की बैठक में लाइब्रेरी का आटोमेशन कराने का निर्णय

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने लाइब्रेरी का आटोमेशन कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों का क्लासिफिकेशन कराया जाएगा। आटोमेशन के बाद एक क्लिक पर किताबों के नाम, लेखक के नाम कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

कुलपति प्रो। हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को आइक्यूएसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में नैक से मूल्यांकन कराने तथा संबद्ध महाविद्यालयों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की भी सहमति बनी। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रीवांस सेल भी गठित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पुरातन छात्रों को विश्वविद्यालय से जोड़ने के लिए सम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में समन्वयक प्रो। राम पूजन पांडेय, प्रो। हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो। हीरक कांति चक्रवर्ती,प्रो। विधु द्विवेदी, कुलसचिव डा। ओम प्रकाश, वित्त अधिकारी अमित श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे।