-आज होगी पहडि़या मंडी में मतगणना, तैयारी पूरी -चुनाव प्रेक्षक ने किया निरीक्षण VARANASI निकाय चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। एक दिसम्बर को मतगणना समाप्त होने के साथ ही शहर की सरकार तय हो जाएगी। इस बार चुनाव में खास रहा कि सभी बड़ी पार्टियों ने अपने सिम्बल पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा। जीत हासिल करने के लिए सभी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सभी पार्टियां मतगणना का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। मतगणना स्थल पर गहमा-गहमी का माहौल भी रहेगा। काउंटिंग को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोजन के निर्देश पर जिला निर्वाचन आयोग ने जबरदस्त तैयारी की है। उसकी कोशिश है कि दोपहर तक सारे परिणाम घोषित कर दिये जाएं। जोनवार लगा टेबल बनारस नगर निगम के साथ रामनगर पालिका परिषद की मतगणना एक साथ पहडि़या मंडी में होगी। नगर निगम के लिए जोनवार टेबल लगाये गये हैं। जिन पर ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती होगी। फ्म् टेबल पर मेयर पद के प्रत्याशियों को मिले वोट को काउंट किया जाएगा। आदमपुर, दशाश्वमेध, भेलूपुर, वरुणापार जोन के लिए आठ-आठ टेबल हैं। कोतवाली जोन के लिए पांच टेबल हैं। रामनगर पालिका परिषद अध्यक्ष के वोट की गिनती दो टेबल पर और सदस्य पद की दो टेबल पर गिनती होगी। गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के वोट की गिनती राजातालाब तहसील में होगी। इनके लिए दो-दो टेबल हैं। हर पल का होगा हिसाब राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को पारदर्शी बनाने के लिए कई जरूरी कदम उठाये हैं। चुनाव प्रेक्षक प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग गुरुवार को बनारस पहुंच गए। उन्होंने मतगणना स्थल का जायजा लिया और मतगणना की तैयारियों एवं प्रक्रिया के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र से जानकारी ली। मतगणना शुक्रवार को पहडि़या मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। ईवीएम से हुए मतदान के कारण पार्षदों का रिजल्ट सुबह दस बजे से आना शुरू हो जाएगा। एक बजे तक मेयर के साथ ही नगर पालिका परिषद रामनगर एवं नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष के परिणाम भी सामने आ जाएंगे। परिणाम आते ही प्रशासन की ओर से वेबसाइट पर अपडेट भी किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। वेब कैमरे से लाइव प्रसारण किया जाएगा।