वाराणसी (ब्यूरो)मांगें नहीं माने जाने पर मंगलवार को बिजलीकर्मियों ने कामकाज ठप कर भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल-डिस्काम मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कियाविद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर जुटे 11 संगठनों से जुड़े बिजली कर्मियों ने दिनभर धरना देने के बाद शाम को लंका स्थित मालवीय प्रतिमा तक मशाल जुलूस निकालकर अपनी आवाज बुलंद कीबिजली कर्मियों के कामकाज ठप रखने से किसी भी उपकेंद्र पर राजस्व वसूली नहीं हुईइससे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 21 जिलों में 45 से 50 करोड़ की वसूली नहीं हो सकीउधर, वाराणसी में कामकाज ठप रखने का असर यह रहा कि 600 घरों की बिजली प्रभावित रही

लोगों ने दर्ज कराईं शिकायतें

आदमपुर, बेनियाबाग, सिगरा, अलईपुरा, नक्खी घाट, नगर निगम व कबीरचौरा उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप रहीइस बीच जिन घरों की बिजली प्रभावित रही, उन लोगों ने विभाग के कंट्रोल रूम व उपकेंद्र पर शिकायतें दर्ज कराईंलगभग 85 उपकेंद्रों पर आठ-आठ लोगों ने टेलीफोन से और 54 लोगों ने आनलाइन बिजली फाल्ट की शिकायतें दर्ज कराईनई सड़क में जंर उडऩे से 10 दुकानों व करीब 40 घरों की बिजली दोपहर से ही बंद रहीचूंकि उपकेंद्रों पर केवल एसएसओ मौजूद रहे, ऐसे में सिर्फ शिकायतें दर्ज की गईं, समस्या दूर नहीं की जा सकी.

धरने में शामिल हुए संविदाकर्मी

बिजली संविदाकर्मियों ने धरने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाजिन फर्मों के जरिए इन संविदा कर्मियों को रखा गया है, उन फर्मों की बात भी अनसुनी कर दीबिजली विभाग की ओर से फर्म मालिकों को आदेश दिया गया था कि बिजली व्यवस्था न चरमराए, इसके लिए संविदाकर्मियों को काम पर बुलाया जाए लेकिन पत्र मिलने के बाद भी संविदाकर्मी मालिक की बात दरकिनार कर धरने में शामिल हुएधरने में कुछ बर्खास्त कर्मचारी भी दिखेडाआरबी ङ्क्षसह, चंद्रशेखर चौरसिया, संजय भारती, शशि किरण मौर्या, रमाशंकर पाल, संतोष कुमार, चंद्रशेखर, रामकुमार झा, ओपी ङ्क्षसह, जीऊत लाल, आशीष कुमार, विजय ङ्क्षसह, अंकुर पांडेय, राजेंद्र ङ्क्षसह ने संबोधित किया.

आदेश के अनुसार निर्णय होगा

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी शंभू कुमार का कहना था कि कार्य बहिष्कार की सूचना मुख्यालय को हैजो भी निर्णय ऊर्जा मुख्यालय से होगा, उसके अनुसार स्थानीय स्तर पर निर्णय लिया जाएगाबिजली सप्लाई पर कोई खास असर अभी नहीं हैसप्लाई बाधित न हो इसके लिए विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी है.