- अधिकारियों की सख्ती व फोर्स के आगे अतिक्रमणकारियों की एक न चली

जिला प्रशासन, नगर निगम व विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस क्रम में शंकुलधारा स्मार्ट पार्क की चहारदीवारी से सटे अतिक्रमण को हटाया गया। कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों की सख्ती व फोर्स के आगे उनकी एक न चली। नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम पूर्वाह्न 11 बजे खोजवां पुलिस चौकी से चंद कदम दूर नवनिर्मित शंकुलधारा स्मार्ट पार्क के पास पहुंची। पहले लाउडस्पीकर से गुमटी लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई। कुछ ने स्वत: गुमटी हटा लिया। कुछ के साथ सख्ती करनी पड़ी। इस दौरान लगभग आधा दर्जन गुमटियों को हटाया गया। शंकुलधारा पोखरे पर स्थित काली मंदिर के सामने ठेला पर तिरपाल डालकर फल बेचने वाले व सड़क पर अस्थायी निर्माण कर चाय विक्रेता द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। प्रवर्तन दल ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक आज

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक आज तीन अगस्त यानी मंगलवार को दोपहर 12 बजे होगी। इसकी सूचना मेयर आफिस से पार्षदगणों को दे दी गई है। इस क्रम में सोमवार को कांग्रेस के पार्षदगणों ने सोमवार को बैठक कर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष के मसले पर नगर निगम प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार को घेरने का मन बनाया है। इसके लिए रुद्राक्ष से मिलने वाले किराए के रूप में राजस्व किसका होगा, सवाल उठाया जाएगा। इसके अलावा सपा पार्षदों द्वारा मंदिर से गृहकर वसूलने का मामला उठाया जाएगा।