नॉमिनल खर्चे पर लें HD STB
आपको इंफॉर्म करें कि इस हफ्ते में एचडी एसटीबी मार्केट में उतार दिए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इसके प्रमोशन के लिए कंपनी ओनर्स कस्टमर्स को इस प्रॉडक्ट के फायदे बताते हुए मैसेज फॉर्वड करेंगी। इसका दाम नॉर्मल एसटीबी से लगभग तीन सौ रूपए ज्यादा रहने की उम्मीद है। वैसे तो अब ज्यादातर चैनल्स एचडी स्क्रीन के साथ ही आते हैं लेकिन जो चैनल बिना एचडी क्वालिटी के हैं उन्हें एचडी एसटीबी एचडी में कंवर्ट नहीं कर सकेगा। हालांकि आप अपने एसटीबी बॉक्स को एचडी एसटीबी लेकर बदल सकते हैं. 


"
आजकल एचडी एसटीबी की डिमांड है। हमारे यहां दो तीन दिनों में एचडी एसटीबी आने वाले हैं। हम पब्लिक को यही लेने को सजेस्ट करेंगे क्योंकि इससे स्क्रीन क्वालिटी बेहतरीन हो जाती है.
विनोद, एसटीबी शॉप ओनर

नॉमिनल खर्चे पर लें HD STB

आपको इंफॉर्म करें कि इस हफ्ते में एचडी एसटीबी मार्केट में उतार दिए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इसके प्रमोशन के लिए कंपनी ओनर्स कस्टमर्स को इस प्रॉडक्ट के फायदे बताते हुए मैसेज फॉर्वड करेंगी। इसका दाम नॉर्मल एसटीबी से लगभग तीन सौ रूपए ज्यादा रहने की उम्मीद है। वैसे तो अब ज्यादातर चैनल्स एचडी स्क्रीन के साथ ही आते हैं लेकिन जो चैनल बिना एचडी क्वालिटी के हैं उन्हें एचडी एसटीबी एचडी में कंवर्ट नहीं कर सकेगा। हालांकि आप अपने एसटीबी बॉक्स को एचडी एसटीबी लेकर बदल सकते हैं. 

"

आजकल एचडी एसटीबी की डिमांड है। हमारे यहां दो तीन दिनों में एचडी एसटीबी आने वाले हैं। हम पब्लिक को यही लेने को सजेस्ट करेंगे क्योंकि इससे स्क्रीन क्वालिटी बेहतरीन हो जाती है।

विनोद, एसटीबी शॉप ओनर